'कारगिल में हराया...और कितना गिरोगे', शिखर धवन ने शाहिद आफरीदी की उधेड़ी बखिया

शाहिद आफरीदी के इन बेतुके बयानों का जवाब देने में भारतीय पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन पीछे नहीं रहे. धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए आफरीदी को कड़ा संदेश दिया. उन्होंने लिखा, "कारगिल में भी हार चुके थे, पहले से ही इतना गिरे हुए हो और कितना गिरोगे?

Imran Khan claims
Social Media

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुआ आतंकी हमला देश के लिए एक दुखद और गंभीर घटना थी. इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. इस कायराना कृत्य ने पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया. जहां एक ओर देश इस दर्दनाक घटना से उबरने और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की कोशिश कर रहा है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद आफरीदी के विवादित बयानों ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. उनके इस बयान पर भारतीय पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने कड़ा प्रहार करते हुए उन्हें करारा जवाब दिया है.

पहलगाम हमले के बाद शाहिद आफरीदी ने पाकिस्तानी मीडिया चैनल 'समा टीवी' पर एक बयान में कहा, "भारत में अगर पटाखा भी फट जाए, तो उसका दोष पाकिस्तान पर मढ़ दिया जाता है. कश्मीर में भारत की 8 लाख फौज तैनात है, फिर भी यह हमला हुआ. इसका मतलब है कि भारतीय सेना नाकाम है और लोगों को सुरक्षा देने में असमर्थ है." इतना ही नहीं, आफरीदी ने यह भी दावा किया कि भारत इस तरह की घटनाओं को खुद अंजाम देता है और फिर पाकिस्तान पर इल्जाम लगाता है. उनके इस बयान ने भारत में तीखी प्रतिक्रिया को जन्म दिया और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई.

आफरीदी यहीं नहीं रुके. उन्होंने एक अन्य बयान में कहा, "हमला होने के एक घंटे के भीतर भारत का मीडिया बॉलीवुड में बदल जाता है." इस तरह के बयानों से न केवल भारत की भावनाओं को ठेस पहुंची, बल्कि यह भी स्पष्ट हो गया कि आफरीदी इस गंभीर मुद्दे को हल्के में ले रहे हैं. उनके बयान को कई लोगों ने आतंकवाद के प्रति नरम रुख और भारत के खिलाफ जहर उगलने की कोशिश के रूप में देखा.

शिखर धवन का जोरदार पलटवार
शाहिद आफरीदी के इन बेतुके बयानों का जवाब देने में भारतीय पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन पीछे नहीं रहे. धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए आफरीदी को कड़ा संदेश दिया. उन्होंने लिखा, "कारगिल में भी हार चुके थे, पहले से ही इतना गिरे हुए हो और कितना गिरोगे? बेवजह कमेंट पास करने से अच्छा है अपने देश की तरक्की में दिमाग लगाओ. हमें हमारी भारतीय सेना पर बहुत गर्व है. भारत माता की जय! जय हिंद!"
 

India Daily