Year Ender 2025: विराट-रोहित से लेकर बॉलीवुड सितारे तक बाहर! इस साल इन क्रिकेटरों को भारत में किया गया सबसे अधिक सर्च, देखें पूरी लिस्ट
साल 2025 अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में अब गूगल पर इस साल सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले भारतीयों की लिस्ट जारी हुई है. इसमें टॉप-10 में भारतीय क्रिकेटर शामिल हैं.
नई दिल्ली: साल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और हर साल की तरह इस बार भी यह जानने की उत्सुकता रही कि आखिर लोगों ने इंटरनेट पर सबसे ज्यादा किसे सर्च किया. आमतौर पर इस लिस्ट में फिल्मी सितारे या बड़े राजनेता दिखते हैं लेकिन इस साल कहानी बिल्कुल अलग रही.
2025 में क्रिकेट ने सर्च ट्रेंड्स पर पूरी तरह कब्जा जमाया और चौंकाने वाली बात यह रही कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज इस बार टॉप पर नहीं रहे. इस साल लोगों की दिलचस्पी नए और युवा चेहरों में ज्यादा देखने को मिली.
नंबर-1 पर कौन?
साल 2025 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले भारतीय क्रिकेटर बने वैभव सूर्यवंशी. महज 14 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने वो कर दिखाया, जिसकी उम्मीद बड़े-बड़े क्रिकेटर भी नहीं कर पाते. बिहार से आने वाले इस युवा बल्लेबाज ने अपने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन से पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बनने के साथ-साथ उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट में भी शानदार पारियां खेलीं. यही वजह रही कि गूगल पर उनका नाम साल भर ट्रेंड करता रहा और वह सर्च लिस्ट में नंबर-1 पर पहुंच गए.
प्रियांश आर्या
इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम रहा प्रियांश आर्या का. पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन किया. बाएं हाथ के इस ओपनर ने तेजी से रन बनाए और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. 2025 में क्रिकेट फैंस ने उन्हें खूब सर्च किया.
अभिषेक शर्मा
युवराज सिंह से ट्रेनिंग लेने वाले अभिषेक शर्मा भी इस साल सर्च ट्रेंड में शामिल रहे. उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और आईपीएल में अनोखा जश्न मनाने का अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. सीमित ओवरों के क्रिकेट में वह धीरे-धीरे टीम इंडिया की अहम कड़ी बनते जा रहे हैं.
शेख रशीद
आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज शेख रशीद ने घरेलू क्रिकेट और रणजी ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन किया. इसके बाद उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने का मौका मिला. अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके रशीद को जानने और समझने के लिए फैंस ने उन्हें बड़ी संख्या में सर्च किया.
जेमिमा रोड्रिग्स
महिला क्रिकेट में जेमिमा रोड्रिग्स का नाम 2025 में खूब छाया रहा. वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में उनकी नाबाद शतकीय पारी ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेली गई इस पारी ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया और लोग उनके बारे में जानने के लिए गूगल पर टूट पड़े.
अन्य भारतीय क्रिकेटर शामिल
इस लिस्ट में मुंबई के युवा ओपनर आयुष म्हात्रे, स्मृति मंधाना, करुण नायर, विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल और विग्नेश पुथुर का नाम शामिल है.
और पढ़ें
- रोहित शर्मा ने 'डायपर बदलने या फिर क्लीन शेव' के सवाल पर कुलदीप यादव को घसीटा, वीडियो में देखें 'हिटमैन' का फनी रिप्लाई
- 'संजू सैमसन को बेंच, गिल को लंबा रन' पूर्व दिग्गज ने गंभीर को लगाई फटकार, शुभमन को ड्रॉप करने की दी नसीहत
- जियोहॉटस्टार पर अब नहीं देख पाएंगे टी20 वर्ल्ड कप 2026! ICC ने बताई पूरी सच्चाई