WTC Final 2025: फाइनल में मार्क्रम का दिखा 'पराक्रम' शतक जड़कर एक साथ कई रिकॉर्ड किए ध्वस्त
WTC Final 2025, Aiden Markram Century: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में एडन मार्क्रम ने शतक लगाया. इसी के साथ उन्होंने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
WTC Final 2025, Aiden Markram Century: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में फिलहाल अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है और वे ट्रॉफी उठाने के बहुत ही करीब हैं. फाइनल मैच में प्रोटियाज की तरफ से सलामी बल्लेबाज एडम मार्क्रम ने शानदार शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
मार्क्रम तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक शतक लगाकर नाबाद लौटे और इसी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए. बता दें कि एक समय पर, जब ऑस्ट्रेलिया ने 281 रन बना लिए थे और अफ्रीकी टीम को 282 रनों का लक्ष्य दिया, तो उस समय ऐसा लगा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस फाइनल को अपने नाम कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
एडन मार्क्रम ने बनाए कई रिकॉर्ड
मार्क्रम फाइनल में शतक लगाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं. वे 159 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 102 रन बनाकर नाबाद हैं. इसी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. मार्क्रम लॉर्ड्स में चौथी पारी में शतक लगाने वाले मात्र छठे विदेशी बल्लेबाज हैं. तो वहीं वे अफ्रीका के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा टेस्ट मैच की चौथी पारी में सबसे अधिक शतक लगााने के मामले में भी वे तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
मार्क्रम के नाम पर चौथी पारी में 3 शतक दर्ज हो गए हैं. उनसे ऊपर अब सुनील गावस्कर और ग्रैम स्मिथ का नाम है. इन दोनों ने 4-4 शतक लगाए हैं. तो वहीं दाएं हाथ के बल्लेबाज इंग्लैड में शतक लगाने के साथ विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बने हैं.
साउथ अफ्रीका की मजबूत स्थिति
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में अफ्रीका की स्थिति मजबूत नजर आ रही है. 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज ने 2 विकेट के नुकासन पर 213 रन बना लिए हैं और उन्हें जीत के लिए अब 69 रनों की जरूरत है. कप्तान तेंबा बवुमा 65, तो मार्क्रम 102 रन बनाकर नाबाद हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 143 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
और पढ़ें
- प्रैक्टिस मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अहमदाबद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि
- न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए तय हुए वेन्यू, गुवाहाटी-इंदौर सहित इन शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले
- WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में काली पट्टी बांधकर मैदान पर क्यों उतरे ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी? जानें कारण