IMD Weather

क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहा है एमएस धोनी का खास दोस्त, रणजी में खेलेगा अपना आखिरी मैच

Wridhiman Saha: भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. रणजी ट्रॉफी 2024-25 में बंगाल और पंजाब के बीच होने वाला मुकाबला उनका आखिरी प्रथम श्रेणी मैच होगा.

X
Praveen Kumar Mishra

Wridhiman Saha: भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. रणजी ट्रॉफी 2024-25 में बंगाल और पंजाब के बीच होने वाला मुकाबला उनका आखिरी प्रथम श्रेणी मैच होगा. यह मुकाबला 30 जनवरी 2025 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.  

लंबे करियर का शानदार समापन

40 वर्षीय साहा ने अपने क्रिकेट करियर में 40 टेस्ट, 9 वनडे, 141 प्रथम श्रेणी और 116 लिस्ट ए मैच खेले हैं. उन्होंने 2007 में हैदराबाद के खिलाफ अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था और तब से बंगाल क्रिकेट के मजबूत स्तंभ बने रहे.  

अपने करियर को याद करते हुए साहा ने कहा, "यह मेरे लिए एक अविस्मरणीय सफर रहा है. बंगाल अंडर-19 से लेकर सीनियर टीम तक खेलना मेरा सपना था और मैं खुश हूं कि इसे जी भरकर जिया. बंगाल और भारतीय टीम के लिए खेलते हुए मैंने कई यादगार लम्हे बिताए हैं, जो हमेशा मेरे साथ रहेंगे."

बंगाल टीम देना चाहती है विजयी विदाई 

बंगाल टीम के मुख्य कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने साहा की तारीफ करते हुए कहा, "उन्होंने लंबे समय तक बंगाल क्रिकेट के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. चाहे बल्ले से हो, विकेट के पीछे या टीम के लीडर के रूप में, उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. मैंने उनसे कहा है कि वह आखिरी मैच में खुलकर खेलें और अपने अंदाज में विदाई लें."

हालांकि, बंगाल टीम इस सीजन में रणजी ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है. छह मैचों में एक जीत और तीन ड्रॉ के साथ टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. लेकिन टीम इस मुकाबले को खास बनाने की पूरी कोशिश करेगी और अपने दिग्गज खिलाड़ी को विजयी विदाई देना चाहेगी.  

युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका 

बंगाल के इस मुकाबले में कुछ नए खिलाड़ियों को भी आजमाया जाएगा. युवा ऑलराउंडर विशाल भाटी को टीम में जगह मिली है, जिन्होंने अंडर-19 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं, सुमित मोहंता इस मुकाबले से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू करेंगे.  

सुदीप चटर्जी और अंकित चटर्जी ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि सुदीप कुमार घरामी, अनुस्तुप मजूमदार, अभिषेक पोरेल और ऋद्धिमान साहा मध्यक्रम की कमान संभालेंगे.