South Africa squad for WTC final: ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचेगी साउथ अफ्रीका! WTC फाइनल के लिए टीम का हुआ ऐलान
साउथ अफ्रीका की बात करें तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा साइकिल में वो प्वाइंट टेबल में टॉप पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसने दो साल पहले भारत को हराकर WTC खिताब जीता था. दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद है.

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगे. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के मैदान में जंग जगजाहिर है. ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका ने भी डब्ल्यूटीसी (2023-25) फाइनल के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम की अगुवाई बावुमा करेंगे. 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की वापसी हुई. वो चोट से उबर रहे थे. साउथ अफ्रीका के लिए बड़ी खुशखबरी है.
साउथ अफ्रीका के हेड कोच शुकरी कॉनराड ने कहा कि लॉर्ड्स के मैदान को देखते हुए टीम की बैलेंस और प्रदर्शन को देखते हुए टीम चुनी गई है. दोनों टीमों के बीच 11 से 15 जून तक मुकाबला खेला जाएगा. आईसीसी ने ड्रॉ की संभावना को कम करने के लिए 16 जून को रिजर्व डे रखा है. यदि मैच ड्रॉ, टाई या रद्द होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो वो प्वाइंट्स टेबल में टॉप की टीम है. उसने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया.
साउथ अफ्रीका रचेगी इतिहास!
WTC फाइनल के लिए जो टीम चुनी गई है उसमें बल्लेबाज के तौर रयान रिकेल्टन, टोनी डी जोर्जी और एडम मारक्रम जैसे धांसू बल्लेबाज है. वहीं गेंदबाजी में कैगिसो रबाडा टीम की अगुवाई करेंगे, उनके साथ मार्को जैनसन, वियान मुल्डर और लुंगी एनगिडी तेज आक्रमण की कमान संभालेंगे. स्पिन गेंदबाज के तौर पर केशव महाराज और सेनुरन मुथुस्वामी को टीम में शामिल किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया है मजबूत दावेदार
ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसने 2023 में भारत को हराकर डब्ल्यूटीसी खिताब जीता था. वो इस बार भी मजबूत दावेदार है. पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम में स्टीव स्मिथ नाथन लियोन जैसे सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं. वहीं ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन की 6 महीने बाद टीम में वापसी हुई है. वो चोट की समस्या से टीम से बाहर थे.
WTC फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी , एडेन मारक्रम, वियान मुल्डर, मार्को जैनसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश, काइल वेरिन, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन, सेनुरन मुथुस्वामी, डेन पैटरसन.