Christmas IND Vs SA

World Cup 2025: साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया, ऋचा घोष की 94 रन की पारी बेकार

मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 102 रन पर ही उनके 6 विकेट गिर चुके थे. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (22) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (18) सस्ते में आउट हो गईं. मध्यक्रम में भी बल्लेबाजों ने निराश किया, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों पर 94 रन बनाए.

Social Media
Gyanendra Sharma

World Cup 2025:  विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को गुरुवार को अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में भारत को 3 विकेट से हरा दिया. भारत द्वारा दिए गए 252 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 48.5 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. नदिन डी क्लर्क की नाबाद 84 रन की पारी और क्लो ट्रायोन के साथ उनकी 60 गेंदों पर 69 रन की साझेदारी ने जीत में अहम भूमिका निभाई.

मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 102 रन पर ही उनके 6 विकेट गिर चुके थे. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 23 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 9 सस्ते में आउट हो गईं. मध्यक्रम में भी बल्लेबाजों ने निराश किया, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों पर 94 रन बनाए. उनकी इस जुझारू पारी में 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे. 

नदिन डी क्लर्क ने पलट दिया गेम

252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज ताजमिन ब्रिट्स खाता नहीं खोल सकीं. वहीं लुस ने 9 गेंद में पांच रन बनाए. काप 25 गेंद में 20 और बॉश एक ही रन बना सकी. जाफ्ता ने 20 गेंद में 14 रन बनाए.  नदिन डी क्लर्क ने एक छोर संभाले रखा और मध्यक्रम में मरिजाने कप (42) के साथ उपयोगी साझेदारी की. आखिरी ओवरों में डी क्लर्क और ट्रायोन ने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई.  नदिन डी क्लर्क 84 रन बनाकर नाबाद लौटीं. उन्होंने क्लो ट्रायोन के साथ 60 बॉल पर 69 रन की साझेदारी की. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए. 

नादिन डी क्लार्क ने मैच के बाद कहा कि मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं. हमने पिछले कुछ दिनों में कई अच्छे काम किए हैं, लेकिन मैच को फिनिश करने से हमें बहुत आत्मविश्वास मिलता है. मुझे दबाव में रहना पसंद है और मुझे विश्व कप बहुत पसंद हैं. भारत को उसके घर में हराने के लिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना था. हमें अपनी क्षमता दिखाने के लिए इस तरह की जीत की ज़रूरत थी. हमें पता था कि हमें इसे इतना आगे ले जाना होगा, हम आखिरी 10 ओवरों में एक अच्छी टीम हैं और अगर हमें 7-8 रन प्रति ओवर की भी ज़रूरत होती, तो भी हम मैच में बने रहते. क्लो ने वाकई अच्छी बल्लेबाज़ी की और मुझ पर से दबाव कम किया.