IND vs SL: विश्व कप में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत, श्रीलंका को 302 रनों से हराया, जीत के हीरो रहे ये 6 खिलाड़ी
IND vs SL: वनडे विश्व कप में रोहित सेना ने श्रीलंका को 302 रनों के बड़े अंतर से हराकर इतिहास रच दिया है. भारत ने विश्व कप इतिहास में रनों के मामले में दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है.
IND vs SL: वनडे विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में टीम इंडिया ने कमाल कर दिया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रोहित सेना ने श्रीलंका को 302 रनों के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी. विश्व कप के इतिहास में रनों के मामले में दूसरी सबसे बड़ी जीत है, जबकि वनडे फॉर्मेट में रनों के हिसाब से चौथी सबसे बड़ी जीत है.
टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 357 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने इस विश्व कप में पहली बार 350+ का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में लंका की टीम 19.4 ओवर में महज 55 रनों पर सिमट गई. इस मुकाबले में पहले भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल किया फिर गेंदबाजों ने लंका की कमर तोड़ दी.
भारतीय टीम की सबसे बड़ी जीत
खास बात ये है कि यह भारत की वर्ल्ड कप में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारतीय टीम ने 2007 में बरमुडा को 257 रन से हराया था.
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के हीरो
1. शुभमन गिल- शुभमन गिल ने 92 रन बनाए थे और विराट कोहली के साथ 189 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था. इस विश्व कप में गिल की यह सबसे बड़ी पारी है.
2. विराट कोहली- विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर चला. उन्होंने 88 रन बनाए. अगर वह 12 रन और बना लेते तो वनडे फॉर्मेट में 49वां शतक पूरा होता. ऐसा करते ही वह सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेते, जिन्होंने वनडे में 49 शतक जमाए हैं.
3. श्रेयस अय्यर- इस विश्व कप में श्रेयस अय्यर ने 56 गेंद पर 82 रन कूटे. उन्होंने 6 छक्के और 3 चौके जमाए. इस विश्व कप में अय्यर की यह सबसे बड़ी पारी रही.
4. मोहम्मद सिराज- मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में सिर्फ 16 रन दिए और 3 बड़े विकेट निकाले. उन्होंने 2 मेडन ओव भी डाले.
5. जसप्रीत बुमराह- जसप्रीत बुमराह ने 5 ओवर में 1 विकेट निकाला. उन्होंने सिर्फ 8 रन दिए. एक ओवर मेडन भी डाला.
6. मोहम्मद शमी- श्रीलंका के खिलाफ शमी ने 5 ओवर में 18 रन देकर 5 शिकार किए. इस विश्व कप में वह 3 मैचों में 14 शिकार कर चुके हैं.
इस विश्व कप में टीम इंडिया का अब तक सफर
पहला मैच- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया.
दूसरा मैच- भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से मात दी.
तीसरा मैच- भारत ने इंडिया को 7 विकेट से हराया.
चौथा मैच- भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से शिकस्त दी.
पांचवा मैच- न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया.
छठवां मैच- टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 100 रनों से मात दी.
सातवां मैच- भारत ने श्रीलंका को रनों के बड़े अंतर से पटखनी दी.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका-पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका