Toss Controversy: मैच रेफरी ने भारत के साथ किया धोखा, कैमरे के सामने पाकिस्तान को जिताया हारा टॉस, वीडियो में देखें सबूत
Women's World Cup 2025, IND W vs PAK W: भारत और पाकिस्तान के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का छठा मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दौरान टॉस में कंफ्यूजन हो गई और टीम इंडिया जीता हुआ टॉस हार गई.
Women's World Cup 2025, IND W vs PAK W: महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दौरान भारत के साथ बड़ा धोखा हो गया और टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया. इसका नतीजा था कि टीम इंडिया को टॉस गंवाना पड़ा और पाकिस्तानी टीम ने मुकाबले में टॉस जीत लिया.
इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन यह टॉस उन्होंने मैच रेफरी की गलती की वजह से जीता. बता दें कि मुकाबले को दौरान एक और विवाद देखने को मिला, जब भारतीय पुरुष टीम की तरह ही पाकिस्तान और भारत की कप्तान ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया.
टॉस के दौरान मैच रेफरी से हुई गलती
टॉस के दौरान एक गलत फैसले ने भारतीय टीम के साथ नाइंसाफी की. पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना की कॉल को गलत समझा गया, जिसके कारण टॉस का फैसला उनके पक्ष में चला गया. मैच की शुरुआत में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिक्का उछाला. इस दौरान फातिमा सना ने 'टेल' बोला था लेकिन मैच रेफरी शांद्रे फ्रिट्ज और उद्घोषक मेल जोन्स ने इसे 'हेड' समझ लिया.
सिक्का गिरने पर यह वास्तव में 'हेड' था और इस गलतफहमी के कारण टॉस फातिमा के पक्ष में चला गया. फातिमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उस समय हरमनप्रीत ने इस फैसले पर कोई आपत्ति नहीं जताई लेकिन यह गलती भारतीय प्रशंसकों के लिए निराशाजनक रही.
दोनों टीमों में हुआ एक-एक बदलाव
इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया. भारत और पाकिस्तान, दोनों ही अपनी रणनीति को और मजबूत करने के लिए नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे. यह बदलाव दोनों टीमों के लिए लीग स्टेज के इस अहम मुकाबले में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण था.
टॉस के समय नहीं हुआ हैंडशेक
पुरुष क्रिकेट की तरह ही, इस महिला क्रिकेट मैच में भी दोनों कप्तानों ने टॉस के समय हाथ नहीं मिलाया. यह परंपरा पिछले कुछ समय से भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मुकाबलों में देखी जा रही है. दोनों टीमों के बीच तनावपूर्ण माहौल ने इस मुकाबले को और भी रोमांचक बना दिया.