Women World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार जीतेगा वर्ल्ड कप, भारत का सपना एक बार फिर रह जाएगा अधूरा!

Women World Cup 2025: भारत की मेजबानी में महिला वर्ल्ड कप 2025 खेला जाना है. इस वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि भारत की हर परिस्थितियों से उनकी टीम निपटने के लिए तैयार है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Women World Cup 2025: महिला विश्व कप 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से भारत में शुरू होने जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम, जो सात बार विश्व कप जीत चुकी है, एक बार फिर खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. दूसरी ओर भारतीय टीम अपने घरेलू मैदानों पर पहली बार विश्व कप जीतने का सपना देख रही है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के सामने यह सपना अधूरा रह सकता है.

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने भारत की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के लिए अपनी टीम को पूरी तरह तैयार बताया है. टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया 14 सितंबर से भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. यह सीरीज उनके लिए भारतीय पिचों पर अभ्यास का शानदार मौका होगी. हीली ने कहा कि उनकी टीम में हर विभाग में गहराई है, जो किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है.

ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य लगातार दूसरी बार खिताब जीतने पर

ऑस्ट्रेलिया ने 2022 में इंग्लैंड को हराकर पिछला महिला विश्व कप जीता था. अब हीली की नजरें लगातार दूसरी बार खिताब जीतने पर टिकी हैं. उन्होंने कहा, “विश्व कप जीतना हमारे खेल का सबसे बड़ा सम्मान है. लगातार दो बार खिताब जीतना एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी.” ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सात बार (1978, 1982, 1988, 1997, 2005, 2013, 2022) विश्व कप जीता है, जो किसी भी अन्य टीम से कहीं ज्यादा है. इस बार भी उनकी टीम संतुलित और अनुभवी खिलाड़ियों से भरी है.

भारत की चुनौती और सपना

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने घरेलू दर्शकों के सामने पहली बार विश्व कप जीतने की कोशिश करेगी. 2017 में भारत फाइनल तक पहुंचा था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. 2022 में भी भारत सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सका. इस बार घरेलू मैदानों पर खेलने का फायदा तो होगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमें भारत के लिए बड़ी चुनौती होंगी.

भारत की बल्लेबाजी स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर पर निर्भर होगी, जबकि गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह जैसे खिलाड़ी अहम भूमिका निभाएंगी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की मजबूत स्पिन और तेज गेंदबाजी के सामने भारत को असाधारण प्रदर्शन करना होगा.