Women's World Cup 2025: ऋचा घोष भले ही शतक से चूकी, लेकिन लगा दी वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की भरमार

Women's World Cup 2025: विजाग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ऋचा घोष ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया, जो इससे पहले किसी भी महिला खिलाड़ी ने नहीं बनाया था. ऋचा घोष भले ही शतक से चूक गईं, लेकिन उन्होंने कई विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर दिए.

x/ @BCCIWomen
Anubhaw Mani Tripathi

India Women vs South Africa Women: महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में हर दिन नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं, और अब भारतीय टीम की युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने इतिहास रच दिया है. विजाग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ऋचा घोष ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया, जो इससे पहले किसी भी महिला खिलाड़ी ने नहीं बनाया था. ऋचा घोष भले ही शतक से चूक गईं, लेकिन उन्होंने कई विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर दिए.

दरअसल, ऋचा घोष अब महिला विश्व कप मैच में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं. इस विश्व रिकॉर्ड के साथ उन्होंने दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को चकित कर दिया. टीम इंडिया जब मुश्किल हालात में थी, तब ऋचा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

केवल 1010 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की

इतना ही नहीं, ऋचा घोष ने इस मैच के दौरान एक और बड़ा मुकाम हासिल किया. वे भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 1000 वनडे रन पूरे करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. ऋचा ने केवल 1010 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की, जिससे वे दुनिया की तीसरी सबसे तेज़ महिला क्रिकेटर बन गईं, जिन्होंने 1000 वनडे रन पूरे किए. उनसे आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की ऐश गार्डनर (917 गेंदें) और इंग्लैंड की नेट स्किवर-ब्रंट (943 गेंदें) हैं.

टूर्नामेंट बेहद खास 

ऋचा घोष ने हाल के वर्षों में भारतीय महिला क्रिकेट की बल्लेबाजी को एक नई पहचान दी है. उनकी आक्रामक शैली और आत्मविश्वासी खेल ने उन्हें टीम इंडिया की सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में शामिल कर दिया है. युवा होने के बावजूद ऋचा ने कई बार टीम को संकट से बाहर निकाला है, और अब उनके नाम विश्व रिकॉर्ड जुड़ जाने से वे भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक विशेष स्थान बना चुकी हैं.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए यह टूर्नामेंट बेहद खास साबित हो रहा है. पहले स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन, और अब ऋचा घोष का यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड. ऐसे में टीम इंडिया की नज़र अब विश्व कप ट्रॉफी पर टिकी हुई है.