महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025: भारत में होगा ऐतिहासिक टूर्नामेंट, चंडीगढ़ में खेला जाएगा फाइनल

महिला वनडे वर्ल्ड कप 29 सितंबर से 26 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाएगा. महिला क्रिकेट की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. फाइनल मुकाबले के लिए चुना गया महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.

Social Media
Gyanendra Sharma

भारत इस साल एक ऐतिहासिक क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है.  महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन भारत में किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग लेगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला चंडीगढ़ के बाहरी इलाके मुल्लानपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम  में खेला जाएगा.  इस स्टेडियम में 38000 दर्शक बैठ सकते हैं. इस स्टेडियम में ड्रेनेज सिस्टम काफी बेहतर है. 

महिला वनडे वर्ल्ड कप 29 सितंबर से 26 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाएगा.  महिला क्रिकेट की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, और इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के लिए गर्व की बात है.  फाइनल मुकाबले के लिए चुना गया महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इस स्टेडियम को बनाने में  230 करोड़ रुपये से अधिक  की लागत आई है. 

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मैच भारत के पांच अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे. 

मुल्लानपुर (चंडीगढ़) फाइनल 

विशाखापट्टनम

तिरुवनंतपुरम  

रायपुर

इंदौर

6 टीमों ने क्वालीफाई कर चुकी

महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए अभी तक 6 टीमों ने क्वालीफाई कर चुकी है. इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और भारत इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुका है. दो टीमों और खेलेगी. लाहौर में होने वाले क्वालीफायर टूर्नामेंट के बाद इसन दो टीमों के बारे में पता चलेगा.