हारकर भी हिंदुस्तान की बेटी ने जीत लिया दिल, सोशल मीडिया पर बोली जनता- 'Nikhat Zareen देश को आप पर गर्व है'
Nikhat Zareen: देश के तेज तर्रार बॉक्सर निखत जरीन को पेरिस ओलंपिक 2024 में चीन की वू यू से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद निखत जरीन की आंखें नम थीं. वह रोती हुई नजर आई. उनकी इस तस्वीर हिंदुस्तान की जनता का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर लोग उनके सपोर्ट में नजर आए. हिंदुस्तान की जनता ने उन्हें ये संदेश भेज दिया कि देश को उन पर गर्व है.
Nikhat Zareen: गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में हिंदुस्तान की 28 वर्षीय बॉक्सर निखत जरीन को चीन की वू यू से हार का सामना करना पड़ा. महिलाओं की 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 बाउट में शीर्ष वरीयता प्राप्त एशियाई खेलों की मौजूदा फ्लाइवेट विश्व चैंपियन चीन की वू यू ने जरीन को 5-0 से हराया. इस हार से हिंदुस्तान की बेटी मायूस हो गई. लेकिन देशवासियों ने सोशल मीडिया पर निखत जरीन का उत्साह बांध दिया. लोगों ने जरीन को सांत्वना दी कि तुम्हें हम पर गर्व है. एक दिन देश के लिए तुम मेडल जरूर लाओगी.
हार के बाद मायूस हुईं निखत जरीन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंड करने लगीं. उनकी तस्वीरों ने देश प्रेम को बयां किया. हिंदुस्तान की जनता ने भी अपना दिल खोलते हुए देश की बेटी को ये संदेश दिया कि हमें आप पर फख्र है.
सोशल मीडिया पर निखत जरीन के लिए हिंदुस्तान की जनता ने अपना प्यार दिखाया है. जनता के संदेशों ने ये बता दिया कि नदिया अपनी धाराओं से बड़े-बड़े चट्टानों को काटकर अपना रास्ता बनाती हैं.