कौन हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी हैदर अली, जिन्हें रेप के आरोप में इंग्लैंड में किया गया गिरफ्तार, जानें कैसा रहा है करियर

Who is Haider Ali: पाकिस्तान के खिलाड़ी हैदर अली को इंग्लैंड में रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर वो कौन हैं और उनका क्रिकेट करियर अब तक कैसा रहा है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Who is Haider Ali: पाकिस्तान का एक खिलाड़ी विवादों में घिर गया है. पाकिस्तान शाहीन टीम के खिलाड़ी हैदर अली को इंग्लैंड में रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह घटना उस समय हुई जब पाकिस्तान शाहीन टीम यूनाइटेड किंगडम के दौरे पर थी. 24 साल के हैदर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. 

हैदर अली को ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने एक घटना के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उन्हें 23 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ पहले शिकायत की गई थी.  पुलिस के अनुसार, यह घटना एक स्थानीय जगह पर हुई थी. हैदर को बेकेनहम मैदान में एक मैच के दौरान गिरफ्तार किया गया, जब शाहीन टीम एमसीएसएसी के खिलाफ खेल रही थी. खबरों के मुताबिक, यह मामला एक पाकिस्तानी मूल की लड़की से जुड़ा है. 

PCB ने किया सहयोग का वादा

पीसीबी ने इस मामले में पूरी तरह से सहयोग करने की बात कही है और हैदर को कानूनी सहायता प्रदान करने का वादा किया है. बोर्ड ने कहा कि जांच पूरी होने तक हैदर निलंबित रहेंगे और PCB इस मामले की अपनी जांच भी करेगा.

हैदर अली का क्रिकेट करियर

हैदर अली ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने 1 सितंबर 2020 को मैनचेस्टर में ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में पहली बार पाकिस्तान के लिए खेला था. यह संयोग है कि जिस शहर में उनका डेब्यू हुआ उसी शहर में अब यह विवाद सामने आया है.

हैदर ने पाकिस्तान के लिए अब तक 2 वनडे और 35 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब हैदर विवादों में फंसे हैं. 2021 में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान उन्होंने कोविड-19 प्रोटोकॉल तोड़े थे, जिसके लिए उन्हें निलंबित किया गया था.

शाहीन टीम का इंग्लैंड दौरा

पाकिस्तान शाहीन टीम 17 जुलाई से 6 अगस्त तक इंग्लैंड दौरे पर थी. इस दौरे पर 2 तीन दिवसीय मैच खेले गए. यह सभी मुकाबले ड्रॉ रहे. इसके बाद एक वनडे सीरीज खेली गई. इस सीरीज में पाकिस्तान ने 2-1 से जीत हासिल की. इस दौरे के बाद ज्यादातर खिलाड़ी वापस पाकिस्तान लौट गए लेकिन कप्तान साउद शकील और हैदर अली रुक गए थे.