टेस्ट क्रिकेट में वापसी की खबरों में कितनी सच्चाई, धोनी लैंड में विराट पारी खेलने के बाद कोहली ने बताया पूरा सच

भारत और सााउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली. इसके बाद उन्होंने टेस्ट में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

BCCI (X)
Praveen Kumar Mishra

रांची: भारतीय क्रिकेट के ‘किंग’ विराट कोहली ने एक बार फिर अपने बल्ले से तहलका मचा दिया है. रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में शानदार शतक जड़कर उन्होंने न सिर्फ टीम इंडिया को जीत दिलाई बल्कि टेस्ट क्रिकेट में वापसी की अफवाहों पर भी विराम लगा दिया. 

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने साफ-साफ कहा कि वे टेस्ट संन्यास वापस नहीं ले रहे हैं. बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद ऐसी खबरें सामने आईं थी कि बीसीसीआई कोहली को टेस्ट में वापसी के लिए कह सकती है.

रांची में कोहली का धमाकेदार शतक

रविवार को रांची के मैदान पर विराट कोहली पुराने रंग में नजर आए. 120 गेंदों पर 135 रनों की तूफानी पारी खेलकर उन्होंने रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की. 

भारत ने 50 ओवर में 349-8 का मजबूत स्कोर खड़ा किया और फिर दक्षिण अफ्रीका को 332 रनों पर रोककर 17 रनों से मैच जीत लिया. इस शानदार प्रदर्शन के लिए विराट को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है.

विराट कोहली ने संन्यास पर दिया जवाब

मैच के बाद जब कोहली से टेस्ट क्रिकेट में वापसी की अफवाहों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "मैं 37 साल का हूं और अब रिकवरी में ज्यादा समय लगता है. अब मैं सिर्फ एक ही एक फॉर्मेट खेलूंगा."

कोहली ने आगे कहा, "300 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुका हूं. मुझे पता है कि नेट्स में जब गेंद अच्छी लग रही हो तो रिफ्लेक्स और फिटनेस अभी भी बरकरार है. हालांकि, लंबे फॉर्मेट के लिए जो शारीरिक और मानसिक तैयारी चाहिए, उसके लिए मैं अब तैयार नहीं हूं."

कब तक खेलेंगे विराट कोहली?

कोहली ने आगे कहा, "जब तक मैं अच्छा क्रिकेट खेल रहा हूं, फिट हूं और उत्साहित हूं तब तक वनडे खेलता रहूंगा. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला अंतिम है."

BCCI ने भी किया अफवाहों का खंडन

इससे पहले बीसीसीआई सचिव देवाजित सैकिया ने भी साफ किया था कि विराट कोहली के साथ टेस्ट वापसी को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने कहा, "विराट कोहली को लेकर जो खबरें चल रही हैं, वो सिर्फ अफवाह हैं. बोर्ड ने उनसे इस बारे में कोई चर्चा नहीं की है. कृपया ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें."