Virat Kohli Birthday: 35वें बर्थडे को यादगार बनाने के लिए विराट कोहली का इंतजार कर रहे हैं ये रिकॉर्ड

Virat Kohli Birthday: भारत के बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. टीम इंडिया इस समय वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के लिए कोलकाता में है.

Antriksh Singh

Happy Birthday Virat Kohli: विराट कोहली भारत के सबसे बड़े क्रिकेट दिग्गज है. आज अपना 35वां बर्थडे मना रहे हैं. कोहली किंग हैं. क्रिकेट के बाहर भी लीजेंडरी लाइफ. मजेदार बात ये है आज भारत का मुकाबला है. वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका में बादशाहत की जंग है. कोहली के पास मैदान पर बर्थडे को यादगार बनाने का मौका है.

सचिन का महारिकॉर्ड बराबर करने का मौका

सबसे बड़ा रिकॉर्ड है सचिन तेंदुलकर के शतकों का. मास्टर ब्लास्टर ने 49 वनडे शतक लगाए हैं. विराट 48 लगा चुके हैं. ईडन गार्डन्स और वर्ल्ड कप में कोहली शानदार रहे हैं. ये रिकॉर्ड आज बराबर करने का मौका है.

 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली का बल्ला गरजता है. प्रोटियाज के खिलाफ उन्होंने 28 पारियों में 61 का औसत निकाला है. वे 1403 रन बना चुके हैं. वे इस रिकॉर्ड को और बेहतर करेंगे. कोई भारतीय बल्लेबाज इस रिकॉर्ड के आसपास नहीं हैं.