भारत का ओलंपिक में एक और पदक पक्का, सेमीफाइनल में विनेश के आगे फेल हुईं लोपेज
Paris Olympics 2024: महिला कुश्ती 50 किग्रा का सेमीफाइनल विनेश फोगाट ने जीत लिया है. उन्होंने क्यूबा की गुजमान लोपेज को को बड़े मुकाबले में धूल चटा दी है. इससे पहले भारत के जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा भी फाइनल में पहुंच गए हैं. देश को नीरज से भी गोल्ड मेडल की उम्मीद है.
Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट ने महिला कुश्ती 50 किग्रा सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमान लोपेज को हरा दिया है. उनकी इस जीत के साथ भारत का पेरिस ओलंपिक में एक और पदक पक्का हो गया है. इस जीत साथ ही विनेश ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं हैं. विनेश फोगाट ने इससे पहले राउंड ऑफ 16 में दुनिया की नंबर 1 और गत चैंपियन जापान की यूई सुसाकी को हराया था. इसके बाद खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराया.
विनेश ने क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन को 5-0 से हराकर महिलाओं की फ़्रीस्टाइल 50 किग्रा स्पर्धा के स्वर्ण पदक मैच में प्रवेश किया. अब वह गोल्ड मेडल जीतने से मात्र एक कदम ही दूर हैं.
पिछले साल विनेश ब्रज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध का चेहरा थीं. उन्होंने पहलवानों के अधिकारों के लिए दिल्ली की सड़कों पर लड़ाई लड़ी. वह अब पहली भारतीय महिला पहलवान हैं जिन्होंने ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया है.
कॉमनवेल्थ खेलों में दबदबा
विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ खेलों में लगातार तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं. उन्होंने यह गोल्ड साल 2014, साल 2018 और साल 2022 में जीते हैं. इसके अलावा साल 2018 में जकार्ता एशियन गेम्स में गोल्ड अपने नाम कर लिया था. विनेश इसके अलावा एशियन चैंपियनशिप में 3 सिल्वर मेडल भी अपने नाम कर चुकी हैं. उन्होंने अब ओलंपिक खेलों में भी अपना और भारत का एक और पदक पक्का कर दिया है.
नीरज चोपड़ा भी फाइनल में
इससे पहले नीरज चोपड़ा ने क्वालीफिकेशन राउंड में 89.34 मीटर के शानदार प्रयास के साथ पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया है. देश को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद है.