'मेरा मेंटल लेवल हिला हुआ है', रेसलिंग में भविष्य और चुनावी चर्चाओं के बीच विनेश फोगाट ने तोड़ी चुप्पी
Vinesh Phogat: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट इस समय चर्चा में हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर उनके चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही है. हालांकि, उन्होंने इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा है. रविवार को उन्होंने अपना 30वां जन्मदिन मनाया. जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपनी मानसिक स्थिति का खुलासा करते हुए कहा कि इस समय वह मानसिक रूप से फिट नहीं हैं.
Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम अधिक वजन के चलते अयोग्य घोषित किए जाने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ति ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. फाइनल खेलने से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद पूरा भारत विनेश के साथ था. भारत आने पर विनेश को जोरदार स्वागत किया. उनके चुनाव लड़के की भी चर्चा है. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. कुश्ती में भविष्य और चुनाव लड़ने के चर्चाओं के बीच विनेश फोगाट ने पहली चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, "मैं अच्छा महसूस कर रही हूं, मेरे लोग मेरे साथ खड़े हैं. इससे बड़ी कोई बात नहीं है."
रविवार को विनेश ने अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ अपना 30वां जन्मदिन मनाया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपने अगले कदम के बारे में कुछ नहीं कहा.
'मैं अपने लोगों के बीच हूं यही मेरा पदक है'
भविष्य को लेकर किए गए सवाल पर विनेश फोगाट ने कहा कि भविष्य के बारे में कौन जानता है? मुझे नहीं पता कि मैं क्या करूंगी. मैं आज अपने लोगों के बीच हूं, यह मेरा पदक है. मैं खुश हूं.
फाइनल खेलने से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में अपील की थी कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर पदक दिया जाए. हालांकि, कोर्ट ने उनकी अपील खारिज कर दी थी.