'राज्यों की प्रतिस्पर्धा से भारत जीतता है', आंध्र के मंत्री नारा लोकेश ने कहा- निवेश की दौड़ में आंध्र प्रदेश आगे
आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री नारा लोकेश ने दावा किया है कि देश में हो रहे कुल निवेश का 25 प्रतिशत राज्य में आ रहा है. उन्होंने इसे नई शुरुआत बताते हुए प्रतिस्पर्धा को भारत के लिए फायदेमंद बताया.
नई दिल्ली: विश्व आर्थिक मंच दावोस में आंध्र प्रदेश सरकार ने अपने निवेश मॉडल को लेकर मजबूत दावा पेश किया है. आईटी मंत्री नारा लोकेश ने कहा कि देश में आने वाले कुल निवेश का एक चौथाई हिस्सा आंध्र प्रदेश को मिल रहा है. उन्होंने इसे मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व और तेज फैसलों का नतीजा बताया. लोकेश ने कहा कि राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा से भारत को लाभ होता है और आंध्र प्रदेश इस दौड़ में आगे निकल रहा है.
दावोस में एनडीटीवी के सीईओ और एडिटर इन चीफ राहुल कंवल से खास बातचीत में नारा लोकेश ने कहा कि बीते 18 महीनों में आंध्र प्रदेश ने ठोस प्रगति की है. उनका कहना था कि राज्य का फोकस सिर्फ घोषणाओं पर नहीं बल्कि अमल पर है. लोकेश ने कहा कि जो कंपनियां तेजी चाहती हैं, वे आंध्र प्रदेश को चुन रही हैं और सरकार निवेशकों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
25 प्रतिशत निवेश का दावा
लोकेश ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस समय भारत में हो रहे कुल निवेश का करीब 25 प्रतिशत हिस्सा आंध्र प्रदेश में आ रहा है. उन्होंने इसे शुरुआत बताते हुए कहा कि आने वाले समय में यह आंकड़ा और बढ़ेगा. उनके मुताबिक, राज्यों के बीच निवेश को लेकर प्रतिस्पर्धा होना स्वस्थ संकेत है. उन्होंने कहा कि जब राज्य एक दूसरे से बेहतर बनने की कोशिश करते हैं, तो अंततः देश को फायदा होता है.
गूगल और प्रोत्साहनों पर सवाल
आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम में बनने वाले गूगल के 15 अरब डॉलर के एआई डेटा सेंटर हब को लेकर भी लोकेश ने खुलकर बात की. अन्य राज्यों द्वारा ज्यादा प्रोत्साहन देने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि सस्ती जमीन और बिजली राज्य के लिए नुकसान नहीं बल्कि लाभ है. उन्होंने बताया कि फॉर्च्यून 500 कंपनियों को 99 पैसे में जमीन देना राज्य की स्पष्ट नीति का हिस्सा है और इससे कोई अतिरिक्त कर्ज बोझ नहीं बढ़ता.
क्वांटम वैली का विजन
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के क्वांटम वैली के सपने पर लोकेश ने कहा कि उनके पिता हमेशा भविष्य की तकनीकों पर दांव लगाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने बताया कि अमरावती में क्वांटम कंप्यूटिंग इकोसिस्टम विकसित किया जा रहा है. इसके लिए आईबीएम और टीसीएस जैसी कंपनियों के साथ मिलकर काम हो रहा है. साथ ही पाठ्यक्रम, कौशल विकास और रिसर्च पर भी समानांतर रूप से ध्यान दिया जा रहा है.
प्रतिस्पर्धा से भारत को फायदा
लोकेश ने कहा कि आंध्र प्रदेश की सबसे बड़ी ताकत चंद्रबाबू नायडू का आईटी विकास का ट्रैक रिकॉर्ड है. उन्होंने बताया कि अविभाजित आंध्र प्रदेश को आईटी हब बनाने का अनुभव आज काम आ रहा है. केंद्र सरकार के साथ तालमेल से नीतियों को तेजी से लागू करने में मदद मिलती है. जब उनसे मुख्य प्रतिद्वंद्वी राज्य के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि हर राज्य उनका प्रतियोगी है और यही प्रतिस्पर्धा उन्हें और बेहतर बनने के लिए प्रेरित करती है.