T20 World Cup 2026

वैभव सूर्यवंशी ने चीते की तरह भागकर हवा में लपका खतरनाक कैच, लोगों को याद आए सूर्यकुमार यादव, देखें हैरतअंगेज वीडियो

सामिउन बासिर रातुल के बड़े शॉट पर वैभव सूर्यवंशी ने लंबी दौड़ लगाकर शानदार कैच पकड़ा. गेंद को पहले हवा में उछालकर खुद को संतुलित किया और फिर मैदान के अंदर आकर कैच पूरा किया. इस कैच की तुलना सूर्यकुमार यादव के ऐतिहासिक कैच से की जा रही है.

Social Media
Anuj

नई दिल्ली: ICC अंडर-19 विश्व कप में भारत की युवा टीम का विजय रथ जारी है. भारत ने दो मैच खेले हैं और दोनों ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है. टीम के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ अहम मुकाबले में उन्होंने न सिर्फ बल्ले से रन बनाए, बल्कि फील्डिंग में भी ऐसा कमाल किया जिसने मैच का पासा पलट दिया.

बारिश से प्रभावित यह मुकाबला जिम्बाब्वे के बुलावायो में खेला गया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवर में 238 रन बनाए. शुरुआत में कप्तान आयुष म्हात्रे और वेदांत त्रिवेदी जल्दी आउट हो गए. बांग्लादेश के गेंदबाज अल फहद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए और भारत पर दबाव बना दिया.

वैभव का शानदार प्रदर्शन

इसके बाद वैभव सूर्यवंशी और अभिग्यान कुंडू ने पारी को संभाला. वैभव ने 67 गेंदों में 72 रन की समझदारी भरी पारी खेली. वहीं, कुंडू ने 112 गेंदों पर 80 रन बनाए. दोनों के बीच 62 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. बारिश के चलते मैच 49 ओवर का कर दिया गया और बांग्लादेश को DLS नियम के तहत 166 रन का लक्ष्य मिला. 

रोमांचक मोड़ पर मैच

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की और 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए थे. कप्तान अजीजुल हकीम और रिफात बेग लय में नजर आ रहे थे. इसी बीच बारिश के कारण लक्ष्य घटाकर 29 ओवर में 165 रन कर दिया गया. मैच पूरी तरह रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था.

वैभव ने लपका करिश्माई कैच

मैच का असली मोड़ 26वें ओवर में आया. सामिउन बासिर रातुल के बड़े शॉट पर वैभव सूर्यवंशी ने लंबी दौड़ लगाकर शानदार कैच पकड़ा. गेंद को पहले हवा में उछालकर खुद को संतुलित किया और फिर मैदान के अंदर आकर कैच पूरा किया. इस कैच की तुलना सूर्यकुमार यादव के ऐतिहासिक कैच से की जा रही है. इसके बाद भारत ने लगातार विकेट झटके और बांग्लादेश को 28.3 ओवर में 146 रन पर रोक दिया. भारत ने यह मुकाबला 18 रन से जीतकर ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. 

भारत ने जीता खिताब

हार्दिक पांड्या ने अंतिम ओवर की पहली गेंद ऑफ स्टंप पर फुलटॉस डाली. मिलर ने जोरदार शॉट लगाया और गेंद लगभग बाउंड्री पार करने वाली थी, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने शानदार फुर्ती दिखाते हुए कैच पकड़ लिया. इसके बाद अफ्रीकी टीम के पास कोई मजबूत बल्लेबाज नहीं बचा और भारत ने मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया.