14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका तूफानी शतक, तोड़ा यूसुफ पठान का रिकॉर्ड
भारत के 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एक बार अपनी आतिशी बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ा.
रांची: क्रिकेट की दुनिया में एक नया सितारा उभरकर सामने आया आ रहा है वह कोई नहीं बल्कि भारत के महज 14 वर्षीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी हैं. सूर्यवंशी फिर से अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए चर्चा में बने हुए हैं. वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसने सभी को हैरान कर दिया.
बुधवार, 24 अप्रैल को रांची के जेएससीए ओवल ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ा. इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान भारत के दिग्गज यूसुफ पठान के रिकॉर्ड को भी तहस नहस कर दिया है.
जड़ा भारत लिस्ट ए इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक
बता दें भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंसी विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश की ओर से खेलते हैं. उन्होंने बिहार के खिलाफ महज 36 गेंदों में अपना शतक पूरा कर इतिहास रच डाला है. यह लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है. इतनी कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल करना अपने आप में बेहद खास है.
तोड़ा यूफुस पठान का महारिकॉर्ड
इस पारी के साथ वैभव ने भारतीय पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान का एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. यूसुफ पठान ने साल 2010 में बड़ौदा की ओर से खेलते हुए 40 गेंदों में शतक बनाया था.
हालांकि, सबसे तेज भारतीय शतक का रिकॉर्ड अब भी अनमोलप्रीत सिंह के नाम है, जिन्होंने 35 गेंदों में यह कमाल किया था.
बनाई 158 रनों की साझेदारी
बता दें मैच की शुरुआत से ही वैभव सूर्यवंशी आक्रामक अंदाज़ में नजर आ रहे थे. उन्होंने अपने ओपनिंग पार्टनर महरूर के साथ मिलकर विपक्षी टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उन्होंने पहले विकेट के लिए 158 रनों की शानदार साझेदारी की. बता दें महरूर ने 43 गेंदों में 33 रन बनाए.
और पढ़ें
- 28वां जन्मदिन मना रहे हैं गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, डबल ओलंपिक मेडलिस्ट को देशभर से मिल रहा प्यार, जानें करियर से जुड़ी कुछ अहम बातें
- हार की शर्म से बेपरवाह इंग्लैंड! नशे में धुत खिलाड़ियों का वीडियो हुआ वायरल, जश्न पर उठे रहे सवाल
- भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड ने क्रिकेट टीम का किया ऐलान, वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होगा ये दिग्गज खिलाड़ी