US Open 2025: मेदवेदेव ने मैच में मचाया बवाल, अंपायर से की लड़ाई, रैकेट पटक-पटककर तोड़ा

13वीं सीड मेदवेदेव को 51वीं रैंक के फ्रांस के खिलाड़ी बेंजामिन बोंजी ने 5 सेट तक चले कड़े मुकाबले में हराकर चौंका दिया. बोंजी ने ये मुकाबला 6-3, 7-5, 5-7, 0-6, 6-4 से जीतकर अगले राउंड में जगह बनाई.

Social Media
Gyanendra Sharma

न्यूयॉर्क में शुरू हुए साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम, यूएस ओपन ने पहले ही दिन टेनिस प्रेमियों को रोमांच और ड्रामे का शानदार तड़का दे दिया. जहां एक तरफ नोवाक जोकोविच, एमा राडुकानू और स्थानीय स्टार बेन शेल्टन जैसे दिग्गजों ने अपने पहले राउंड के मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की, वहीं दूसरी ओर रूस के पूर्व चैंपियन डैनिल मेदवेदेव के साथ हुए अप्रत्याशित उलटफेर ने सबको हैरान कर दिया. इस हार का गुस्सा मेदवेदेव ने अपने रैकेट पर निकाला, जिसे उन्होंने कोर्ट पर पटक-पटककर तहस-नहस कर दिया.

13वीं सीड मेदवेदेव को 51वीं रैंक के फ्रांस के खिलाड़ी बेंजामिन बोंजी ने 5 सेट तक चले कड़े मुकाबले में हराकर चौंका दिया. बोंजी ने ये मुकाबला 6-3, 7-5, 5-7, 0-6, 6-4 से जीतकर अगले राउंड में जगह बनाई. बोंजी ने इस मैच में न सिर्फ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि दिग्गज खिलाड़ी के खिलाफ धैर्य और आक्रामकता का शानदार मिश्रण दिखाया.

मेदवेदेव का उलटफेर और रैकेट तोड़ने का ड्रामा

मेदवेदेव, जो अपनी शांत और रणनीतिक खेल शैली के लिए जाने जाते हैं, इस हार से इतने निराश हुए कि उन्होंने अपना गुस्सा रैकेट पर निकाल दिया. मैच खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी बेंच पर बैठते ही रैकेट को कोर्ट में जोर-जोर से पटकना शुरू कर दिया. इसके बाद से ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

मेदवेदेव मैच के दौरान बेहद भड़के हुए नजर आए और न सिर्फ अंपायर से बहस भी की, बल्कि अश्लील इशारे भी किए. वो मैच में पिछड़ने से चीढे हुए थे. तीसरे सेट में, बोन्ज़ी ने 5-4 की बढ़त के साथ अपना पहला सर्व मारा, लेकिन वह चूक गए. इसके बाद एक फोटोग्राफर अनजाने में कोर्ट पर आ गया, जिसके कारण चेयर अंपायर एलेन्सवर्थ ने उसे कोर्ट से बाहर जाने को कहा और चूंकि यह खेल में बाधा थी, इसलिए उसने पहला सर्व बोन्ज़ी को वापस कर दिया.

मेदवेदेव के लिए यह एक निर्णायक मोड़ था, वे अंपायर के पास गए और उनसे गुस्से में बहस करने लगे, क्या तुम मर्द हो? तुम क्यों कांप रहे हो? क्या हुआ? फिर वे अंपायर के बगल में लगे कैमरे की तरफ़ मुड़े और चिल्लाने लगे.