तमीम इकबाल को बीसीबी डायरेक्टर ने बताया ‘भारत का दलाल’, मचा बवाल
इस पूरे मामले में बांग्लादेश क्रिकेट के अंदर भी गहरी दरार दिख रही है. पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने सलाह दी कि बोर्ड कोई भी फैसला लेने से पहले बांग्लादेश क्रिकेट के भविष्य और हितों को प्राथमिकता दे.
नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव ने अब क्रिकेट को भी अपनी चपेट में ले लिया है. आईपीएल 2026 से बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से रिलीज करने के बीसीसीआई के निर्देश के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सनसनीखेज कदम उठाया है. बीसीबी ने आईसीसी से औपचारिक अनुरोध किया है कि टी20 विश्व कप 2026 के उनके सभी मैच भारत की बजाय सह-मेजबान श्रीलंका में आयोजित किए जाएं
टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होने वाला है और बांग्लादेश के ग्रुप मैच कोलकाता और मुंबई में निर्धारित हैं. यह विवाद तब भड़का जब बीसीसीआई ने "हालिया घटनाक्रमों" का हवाला देते हुए केकेआर को मुस्तफिजुर को रिलीज करने का निर्देश दिया. मुस्तफिजुर को दिसंबर 2025 की नीलामी में 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, लेकिन बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों की रिपोर्ट्स और दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के चलते यह फैसला लिया गया. जवाब में बांग्लादेश ने आईपीएल का प्रसारण भी बैन कर दिया और विश्व कप मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की. बीसीबी ने आईसीसी को दूसरा पत्र भी भेजा है, जिसमें सुरक्षा चिंताओं का विस्तार से जिक्र किया गया है.
तमीम इकबाल को कहा-भारत का दलाल
इस पूरे मामले में बांग्लादेश क्रिकेट के अंदर भी गहरी दरार दिख रही है. पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने सलाह दी कि बोर्ड कोई भी फैसला लेने से पहले बांग्लादेश क्रिकेट के भविष्य और हितों को प्राथमिकता दे. उन्होंने कहा कि ज्यादातर फंडिंग आईसीसी से आती है, इसलिए भावनाओं में बहकर निर्णय नहीं लेना चाहिए और बातचीत से समाधान निकालना बेहतर होगा. तमीम के इस बयान पर बीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी एम नजमुल इस्लाम ने तीखा हमला बोला और उन्हें "भारतीय एजेंट" करार दे दिया. इस टिप्पणी की सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट वायरल हो गए.
BCB के डायरेक्टर ने लिखा कि इस बार बंगाल की जनता ने एक और भारतीय एजेंट की पहली झलक अपनी आंखों से देखी. मुस्तफिज मामले के कारण भारत में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की सुरक्षा को खतरा होने पर, माननीय खेल सलाहकार ने स्थिति को भांपते हुए बीसीबी से आईसीसी के साथ आगामी टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के मैचों को भारत से श्रीलंका में शिफ्ट करने पर चर्चा करने को कहा है. यहां तक कि माननीय विदेश सलाहकार ने भी खेल सलाहकार के इस फैसले का समर्थन किया है. ऐसे बांग्लादेश की जर्सी में 15000 रन बनाने वाले खिलाड़ी ने भारत का साथ दिया है.