T20 वर्ल्ड कप 2026: पंजाब में जन्मा क्रिकेटर इस देश की करेगा कप्तानी, जानें कौन हैं ये प्लेयर?
1989 में पंजाब के लुधियाना में जन्मे जतिंदर सिंह ने 2015 में ओमान के लिए अपना T20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था और अप्रैल 2019 में वनडे इंटरनेशनल में कदम रखा.
नई दिल्ली : ओमान क्रिकेट ने मंगलवार को 15 सदस्यों की टीम की घोषणा की, जिसमें अनुभवी ओपनर जतिंदर सिंह टीम की कप्तानी करेंगे. यह टूर्नामेंट में देश की चौथी भागीदारी होगी. इसमें चार नए खिलाड़ी सुफियान यूसुफ, जिकरिया इस्लाम, फैसल शाह और नदीम खान शामिल हैं. वहीं टीम के पूर्व कप्तान जीशान मकसूद, खवर अली, बिलाल खान, फैयाज बट और कलीमउल्लाह जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा गया है.
कौन है ओमान के कप्तान
1989 में पंजाब के लुधियाना में जन्मे जतिंदर सिंह ने 2015 में ओमान के लिए अपना T20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था और अप्रैल 2019 में वनडे इंटरनेशनल में कदम रखा, जब ओमान को वनडे का दर्जा मिला था. ओमान के सबसे अनुभवी खिलाड़ी जतिंदर सिंह पिछले एडिशन में नहीं खेलने के बाद 2026 ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप में नेशनल टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं हाल के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद अनुभवी आमिर कलीम को टीम से बाहर कर दिया गया है.
जतिंदर के नाम नौ अर्धशतक
जतिंदर टीम के सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले और सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी करेंगे जिसमें एशिया कप के बाद से काफी बदलाव किए गए हैं. 72 मैचों में जतिंदर ने 24.69 की औसत और 120.58 के स्ट्राइक-रेट से 1605 रन बनाए हैं. उनके नाम नौ अर्धशतक भी हैं.
ग्रुप B में ओमन
ओमान को ग्रुप B में रखा गया है और वह श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड का सामना करेगा, 9 फरवरी को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा. विकेटकीपर-बल्लेबाज विनायक शुक्ला को भी टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. एशिया कप की टीम की तुलना में टीम में पांच बदलाव किए गए हैं, जिसमें अनुभवी खिलाड़ियों को बनाए रखने के साथ-साथ कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
आमिर कलीम टीम से बाहर
अनुभवी ऑलराउंडर आमिर कलीम, जो एशिया कप में ओमान के दो अर्धशतक लगाने वालों में से एक थे और T20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में हिस्सा लिया था, उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. 43 साल के कलीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन उन्हें वर्ल्ड कप अभियान के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है.