Bigg Boss 19

T20 World Cup 2026: भारत के इस पड़ोसी देश ने कटाया टी-20 विश्व कप का टिकट, ओमान ने भी मारी बाजी

T20 World Cup 2026: नेपाल ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए यूएई और कतर के खिलाफ दो रोमांचक मुकाबले जीतकर विश्व कप में अपनी जगह पक्की कर ली है.

Social Media
Kanhaiya Kumar Jha

T20 World Cup 2026: अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए नेपाल और ओमान ने क्वालीफाई कर लिया है. ये लगातार दूसरी बार है, जब नेपाल और ओमान ने टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है. बता दें कि बीते कुछ समय में भारत के पड़ोसी देश नेपाल ने क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और टीम को अब इसका इनाम टी20 विश्व कप 2026 के टिकट के रूप में मिला है. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप अगले साल 6 फरवरी से 7 मार्च के बीच भारत और श्रीलंका में आयोजित होना है.

सुपर सिक्स चरण में कड़ी प्रतिस्पर्धा रही है, जिसमें पहले छह में से पाँच मैच अंतिम ओवर तक गए. नेपाल ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए यूएई और कतर के खिलाफ दो रोमांचक मुकाबले जीतकर विश्व कप में अपनी जगह पक्की कर ली है. ग्रुप चरण में अपराजित रहने के कारण, नेपाल ने दो कैरी-ओवर अंकों के साथ सुपर सिक्स में प्रवेश किया था. 

यूएई की समाओ पर 77 रनों की जीत से नेपाल और ओमान को हुआ फायदा

नेपाल और ओमान पहले से टेबल के टॉप-2 में बने हुए थे, लेकिन बुधवार को यूएई की समाओ पर 77 रनों की जीत से नेपाल और ओमान को फायदा हुआ, और विश्व कप टूर्नामेंट में इनकी जगह पक्की हो गई. तीसरी टीम भी इसी क्वालीफायर टूर्नामेंट से सामने आएगी, लेकिन अभी तक उसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. बात टेबल की करें, तो फिलहाल यूएई नंबर-3 पर है, लेकिन उसकी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अभी जगह पक्की नहीं है.

तीसरी बार नेपाल और ओमान की टीमें खेलेगी टी20 वर्ल्ड कप

गौरतलब है कि ओमान की टीम पिछले यानी 2024 टी20 वर्ल्ड कप में खेली थी. ये तीसरा मौका होगा जब ओमान टी20 वर्ल्ड कप खेल रही होगी, इससे पहले उसने 2016 और 2024 का वर्ल्ड कप खेला था. दूसरी ओर नेपाल ने भी तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाई है. हालांकि 2024 के विश्व कप में नेपाल और ओमान की टीमें पहले राउंड से आगे नहीं बढ़ पाई थी.