टी20 वर्ल्ड कप 2026 विवाद: भारत के खिलाफ पाकिस्तान के सामने गिड़गिड़ाया बांग्लादेश! ICC पर दबाव बनाने का नया पैंतरा
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत में अपने मैच खेलने से इनकार कर दिया है. बांग्लादेश का कहना है कि उसे भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा की चिंता है.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर विवाद और गहरा हो गया है. बांग्लादेश ने इस मामले में पाकिस्तान से दखल देने की मांग की है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत में अपने मैच खेलने से इनकार कर दिया है. बांग्लादेश का कहना है कि उसे भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा की चिंता है.
यह टूर्नामेंट 7 फरवरी 2026 से शुरू होना है और भारत व श्रीलंका इसकी मेजबानी करेंगे. ऐसे में बांग्लादेश का यह फैसला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के लिए बड़ी चुनौती बन गया है.
पाकिस्तान से मांगी गई मदद
सूत्रों के अनुसार, ढाका ने इस मुद्दे पर इस्लामाबाद से संपर्क किया है. बांग्लादेश सरकार ने पाकिस्तान से कूटनीतिक और क्रिकेट स्तर पर समर्थन मांगा. पाकिस्तान ने इस पर सकारात्मक रुख दिखाया है. यहां तक कहा गया है कि अगर बांग्लादेश की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पाकिस्तान भी टी20 वर्ल्ड कप में अपनी भागीदारी पर दोबारा विचार कर सकता है.
भारत-बांग्लादेश रिश्तों में तनाव
पिछले कुछ महीनों से भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में खटास देखी जा रही है. ढाका में राजनीतिक बदलाव के बाद हालात और बिगड़े. पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत आने और उनके प्रत्यर्पण को लेकर दोनों देशों के बीच मतभेद हैं. क्रिकेट पर भी इसका असर पड़ा. IPL 2026 से बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश सरकार ने IPL के प्रसारण पर रोक लगा दी.
ICC की रिपोर्ट के बावजूद अड़ा बांग्लादेश
ICC द्वारा कराई गई सुरक्षा जांच में किसी खास खतरे की बात सामने नहीं आई. इसके बावजूद BCB अपने फैसले पर कायम है. ICC के साथ बातचीत के बाद भी बांग्लादेश ने सिर्फ संवाद जारी रखने की बात कही, लेकिन रुख नहीं बदला.
ICC के सामने बड़ी चुनौती
अगर बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों ही टूर्नामेंट से हटते हैं, तो यह ICC के लिए अभूतपूर्व संकट होगा. अब सभी की नजर ICC पर है कि वह इस विवाद को कैसे सुलझाता है. समय तेजी से निकल रहा है और टी20 वर्ल्ड कप का भविष्य फिलहाल अधर में लटका हुआ है.