T20 World Cup 2024: विराट कोहली के निशाने पर यह 3 बड़े रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में रचेंगे इतिहास? 

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास इस टी20 वर्ल्ड कप में 3 बड़े रिकॉर्ड बनाने का बढ़िया मौका है.

Twitter
India Daily Live

T20 World Cup 2024: जिस पल का सभी को इंतजार था वो घड़ी नजदीक आ गई है. 2 दिन बाद यानी 1 जून से टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होने जा रहा है. अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में विराट कोहली पर सबकी नजर होगी. वे इस टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर होने के साथ-साथ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज हैं और उनका यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप भी माना जा रहा है. 

टीम इंडिया अमेरिका पहुंच चुकी है. विराट कोहली जल्द ही टीम को ज्वाइन करेंगे. 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ भारत को पहला मैच है. इस पूरे टूर्नामेंट में कोहली बल्ले से इतिहास रच सकते हैं. उनके निशाने पर 3 बड़े रिकॉर्ड रहेंगे. आइए इनके बारे में जानते हैं. 

पहला रिकॉर्ड

विराट कोहली टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. फिलहाल वे 103 चौकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. नंबर एक पर मौजूद श्रीलंका के महेला जयवर्धने के नाम 111 चौके हैं. अगर कोहली 9 चौके और लगात देते हैं तो इस मामले में नंबर 1 पर काबिज हो जाएंगे. 

दूसरा रिकॉर्ड

विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. उन्होंने सील 2014 टी20 वर्ल्ड कप में 6 मैचों में 4 अर्धशतकों के साथ 319 रन बनाए थे. इस बार विराट जबरदस्त फॉर्म में हैं. आईपीएल में 741 रन बनाकर आ रहे हैं. ऐसे में अगर उनका बल्ला चला तो वो 319 रनों का अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं.

तीसरा रिकॉर्ड

टी20 विश्व कप में विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन हैं. 27 मैचों में 81.50 की औसत से 1141 रन बना चुके हैं. इस बार वे इस टूर्नामेंट में 1500 रन तक पहुंच सकते हैं. अगर ऐसा हो गया तो वे इस आंकड़े को छूने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे.