IMD AQI

T20 World Cup 2024: महज 3 रन बनाते ही Chris gayle को पीछे छोड़ देंगे रोहित शर्मा, आखिर क्या है ये रिकॉर्ड?

T20 World Cup: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के निशाने पर क्रिस गेल का एक खास रिकॉर्ड है. जिसका टूटना लगभग तय है, क्योंकि उन्हें सिर्फ 3 रनों की दरकार है.

India Daily Live

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में अब सिर्फ 2 दिन का वक्त बचा है. अमेरिका-वेस्टइंडीज में शुरू होने जा रहे इस मेगा टूर्नामेंट में सबकी नजर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के कंधों पर है. ये उनके करियर का आखिरी वर्ल्ड कप माना जा रहा है. रोहित शर्मा पिछले साल वनडे विश्व कप 2023 जीतने से चूक गए थे, लेकिन अब उनके पास अपनी कप्तानी में भारत को विश्व विजेता बनाने का एक और मौका है, जिसे वह हाथ से जाने नहीं देना चाहेंगे.

बतौर कप्तान और ओपनिंग में नजर आने वाले रोहित शर्मा पर पूरे देश की नजर होगी. खास बात ये है कि इस बार रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के स्टार ओपनर रहे क्रिस गेल को पीछे छोड़ सकते हैं. इस टूर्नामेंट में उन्हें सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गेल को पीछे छोड़ने के लिए महज 3 रनों की दरकार है. गेल ने टी20 वर्ल्ड कप में 965 रन बनाए थे, जबकि रोहित शर्मा 963 रनों के साथ उनसे पीछे हैं. 

T20 विश्व कप में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड कैसा है?

रोहित शर्मा साल 2007 से ही टीम इंडिया का हिस्सा हैं. उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट की 36 पारियों में 127.88 के स्ट्राइक रेट और 34.39 की औसत से 963 रन किए हैं. वो 9 फिफ्टी जमा चुके हैं. 

रोहित शर्मा का हालिया प्रदर्शन कैसा रहा? 

रोहित शर्मा का हालिया प्रदर्शन उस स्तर का नहीं रहा, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. आईपीएल 2024 के पहले फेज में रोहित ने बल्ले से रनों की बारिश की थी, लेकिन दूसरे फेज में उनका बल्ला खामोश रहा. उन्होंने मुंबई इंडियंस  के लिए 14 मैचों में 32 की औसत से 417 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 1 फिफ्टी शामिल थी. अब सभी को उम्मीद है कि रोहित इंटरनेशनल स्तर पर दम दिखाएंगे और भारत को खिताब दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे.