AQI

ना बुमराह, ना राशिद...ये है T20 का 'रियल किंग', सबसे ज्यादा विकेट झटके, 35 की उम्र में भी जलवा कायम

Tim Southee: टी20 विश्व कप में टिम साउदी को अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ वो प्लेइंग 11 से बाहर थे. ये वही गेंदबाज है, जिसने टी20 में सबसे ज्यादा विकेट निकाले हैं. 2008 से लेकर अब तक उनका जलवा जारी है.

Twitter
Bhoopendra Rai

Tim Southee: इन दिनों अमेरिका-वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप का 9वां सीजन चल रहा है, जिसमें गेंदबाजों का जलवा है. हर टीम के बॉलर्स बल्लेबाजों पर भारी पड़ रहे हैं, क्योंकि उन्हें पिच से मदद है. जब भी टी20 क्रिकेट की बात आती है तो अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान और टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह का नाम बतौर बेस्ट बॉलर के तौर पर सामने आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टी20 क्रिकेट का रियल किंग कोई और है. हम जिस दिग्गज के बारे में आपको बता रहे हैं, उसने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट निकाले हैं. खास बात ये है कि इस विश्व कप में भी जलवा दिखा रहा है.



टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

  1. टिम साउदी (न्यूजीलैंड)- 123 मैचों में 157 विकेट
  2. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)-124 मैचों में 146 विकेट
  3. राशिद खान (अफगानिस्तान)- 87 मैचों में 114 विकेट
  4. इस सोढ़ी (न्यूजीलैंड)-116 मैचों मैचों में 136 विकेट
  5. मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश)- 98 टी20 मैचों में 123 शिकार