Bigg Boss 19

ओवर के 3 'बादशाह', जिन्होंने 30 गेंद पर नहीं बनने दिए 30 रन, ऐसे लिखी Team India की जीत की इबारत

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया की जीत के चर्चे चारों तरफ हैं, हो भी क्यों ना, रोहित सेना ने बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को हराकर पूरा 'जहां' जो जीत लिया है. ये जीत जीत पूरी टीम के दमदार एफर्ट की जीत है. जिसमें विराट कोहली की बैटिंग का क्लास दिखा, रोहित की अच्छी कप्तानी नजर आई, सूर्या का यादगार कैच और तेज गेंदबाजों का आत्मविश्वास...टीम इंडिया ने इस फाइनल में बता दिया कि उसके पास दुनिया की बेस्ट तेज गेंदबाजी है, जिसने हारा हुआ मैच जिता दिया.

Imran Khan claims
Twitter

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया इतिहास रच गई. 17 साल बाद मेन इन ब्लू ने दूसरा खिताब जीता. इस खिताब के साथ ICC की ट्रॉफी जीतने का 13 साल का सूखा भी खत्म हुआ. इससे पहले भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. 29 जून को बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को हराकर रोहित सेना ने 13 साल का लंबा इंतजार किया. टीम इंडिया ने वो फाइनल जीता, जिसे हर कोई हारा हुआ मान बैठा था. इस जीत में एक टीम एफर्ट था, इसी का नतीजा रहा कि टीम इंडिया खिताब जीतने में सफल रही. सबसे ज्यादा चर्चा तेज गेंदबाजों की है, जिन्होंने आखिरी के 5 ओवरों में मैच का रुख पलट दिया.



सबका दिल जीत ले गई भारत की ये तिकड़ी

फाइनल में भारतीय तेज गेंदबाजों का यह प्रदर्शन यादगार रहा. जसप्रीत बुमराह बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या की तिकड़ी ने मिलकर 7 विकेट चटकाए. इन तीनों ने आखिरी 5 ओवर में 30 रन नहीं बनाने दिए. बुमराह ने बाद के 2 ओवर्स में 6 रन दिए और एक विकेट लिया. हार्दिक ने 2 ओवर में 12 रन दिए और 3 विकेट लिए, अर्शदीप ने एक ओवर किया और 4 रन दिए. आखिरी 5 ओवरों में टीम इंडिया के लिए इस तिकड़ी ने जीत की इबारत लिखी.

India Daily