टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले तिरुपति बालाजी की शरण में सूर्यकुमार यादव, कप्तान का पत्नी के साथ मंदिर दर्शन का वीडियो वायरल
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए पहुंचे. सूर्या का पत्नी के साथ दर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. वैकुंठ एकादशी के पवित्र अवसर पर वे अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे.
यहां उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सूर्या पारंपरिक कपड़ों में नजर आ रहे हैं.
मंदिर दर्शन और फैंस से मुलाकात
सूर्यकुमार यादव ने गुलाबी रंग का शेरवानी पहना हुआ था, जबकि उनकी पत्नी देविशा ने रेशमी साड़ी पहनी थी. मंदिर परिसर में जाते समय कुछ फैंस ने उन्हें पहचान लिया और सेल्फी मांगने लगे.
सूर्या ने मुस्कुराते हुए फैंस की विश पूरी की और मीडिया से भी थोड़ी बातचीत की. यह यात्रा उनके लिए एक छोटे परिवारिक ब्रेक का हिस्सा थी, जो व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल के बाद मिला है.
वैकुंठ एकादशी के दिन दर्शन
वैकुंठ एकादशी हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण दिन माना जाता है. इस दिन तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार खुलता है, जिससे दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को विशेष पुण्य मिलता है. सूर्या का यह दौरा ठीक उसी समय हुआ जब टी20 वर्ल्ड कप 2026 नजदीक आ रहा है.
यहां पर देखें वीडियो-
हालिया प्रदर्शन और टीम की सफलता
हाल ही में सूर्यकुमार की अगुवाई में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज 3-1 से जीती. सीरीज 19 दिसंबर को खत्म हुई. कप्तान के तौर पर सूर्या की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन उनकी व्यक्तिगत बल्लेबाजी पिछले एक साल से चुनौतीपूर्ण रही है.
2025 में उन्होंने 19 पारियों में सिर्फ 218 रन बनाए औसत 13.62 रहा और कोई अर्धशतक नहीं लगा. साउथ अफ्रीका सीरीज में भी चार पारियों में केवल 34 रन ही बना सके. इसके बावजूद सूर्या आत्मविश्वास से भरे हैं. उन्होंने कहा था कि यह खराब दौर थोड़ा लंबा हो गया है लेकिन वे जानते हैं कि क्या गलत हो रहा है और जल्द ही वापसी करेंगे.
आगे की चुनौतियां
अब सूर्यकुमार जनवरी के पहले हफ्ते में मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के कुछ मैच खेलेंगे. इसके बाद 21 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी.
यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है. वर्ल्ड कप फरवरी 2026 में भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा, जिसमें भारत अपना खिताब बचाने उतरेगा.
और पढ़ें
- टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, चोट के बावजूद आर्चर शामिल लेकिन धांसू बैटर को नहीं मिली जगह
- 'वो मुझे मैसेज करते थे...,' खुशी मुखर्जी ने टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर लगाया सनसनीखेज आरोप
- वर्ल्ड कप 2026 के लिए टिकट होंगे सस्ते! फैंस के गुस्से के बाद फीफा अध्यक्ष ने लिया बड़ा फैसला