17 साल में सिर्फ 1 सेंचुरी, कौन है ये इकलौता भारतीय स्टार, जिसने T20 World Cup में 14 साल पहले ठोका था शतक

T20 World Cup History: टी20 विश्व कप की शुरुआत 2007 में हुई थी. तब से लेकर अब तक इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए सिर्फ एक खिलाड़ी ने शतक लगया है.

Twitter
Bhoopendra Rai

T20 World Cup History: टी20 विश्व कप का इतिहास 17 साल पुराना है. साल 2007 में हुए इस मेगा टूर्नामेंट में अब तक 8 सीजन हो चुके हैं. इस बार 9वां सीजन अमेरिका-वेस्टइंडीज में 1 जून से शुरू होने जा रहा है. आईपीएल 2024 में बल्ले से कमाल करने वाले खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में जलवा दिखाएंगे. माना जा रहा है कि इस बार खिलाड़ी शतकों की संख्या बढ़ा सकते हैं. इस टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ 11 सेंचुरी लगी हैं. 

हैरानी की बात ये है कि टीम इंडिया के खाते में सिर्फ 1 शतक है, जो साल 2010 में खेले गए टी20 विश्वकप में आया था, उसके बाद से अब तक 14 साल हो चुके हैं, लेकिन किसी दूसरे खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए सेंचुरी नहीं बनाई. आखिर कौन है वो इकलौता प्लेयर, जिसने भारतीय टीम की तरफ से इस टूर्नामेंट में हंड्रेड लगाया था. चलिए जानते हैं.

2010  के विश्व कप में कैसा था सुरेश रैना का प्रदर्शन

2007 के बाद इस टूर्नामेंट का शतक 2010 में सुरेश रैना के बल्ले से आया था. उस सीजन सुरेश रैना भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 5 मैचों में 43 की औसत से 213 रन जोड़े थे. इस मेगा टूर्नामेंट में अब तक कुल 11 शतक लगे हैं. 10 शतकवीरों ने यह कमाल किया है.