IPL में बन गया रनों का महारिकॉर्ड, 277 रनों का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ SRH ने RCB के सामने कूट डाले 287 रन
SRH Vs RCB: हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास में एक नया महारिकॉर्ड बना दिया है. आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए उसने 187 रन बनाकर अब तक का IPL का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है.
SRH Vs RCB: आज आईपीएल के इतिहास में महारिकॉर्ड बन गया है. सनराइज हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है. बेंगलूरू के घर में ही एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते हुए हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ 20 ओवर में 287 रन कूट डाले. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. इससे पहले इसी सीजन में हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था. 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैदराबाद के लड़ाकों ने 277 रन बनाए थे. एसआरएच की टीम ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
हैदराबाद को रनों के महारिकॉर्ड बनाने में जितने बल्लेबाजों ने बल्लेबाजों की उन सभी ने योगदान दिया. लेकिन आज ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा गदर काटा. उन्होंने शतक जड़कर आरसीबी की नींद उड़ा दी. ट्रेविस हेड के बल्ले से 9 चौके और 8 ताबड़तोड़ छक्के निकले. 41 गेंदों में ट्रैविस ने 102 रनों की धुआंधार बैटिंग की.
अंतिम ओवरों में भी SRH के बल्लेबाजों ने कूटे रन
एडम मार्करम ने भी अपने बल्ले से गदर काटा. उन्होंने 17 गेंदों में 2 छक्के और 2 चौके मारकर 32 रन बनाए. अब्दुल समद ने 10 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 10 गेंदों में 37 रन बनाए.
पारी में लगे 22 छक्के
हैदराबाद की ओर से कुल 22 लगे. आरसीबी के गेंदबाजों को एसआरएच के बल्लेबाजों ने खूब कूटा. हर एक गेंदबाज ने ने 10 के ऊपर के रन रेट से रन दिए. सबसे ज्यादा रीस टॉपले की कुटाई हुई. उन्होंने 4 ओवर में 68 रन देकर एक विकेट चटकाए.