टी20 विश्व कप से पहले झटका, दो बड़े खिलाड़ी हुए चोटिल; अब नहीं खेल पाएंगे टूर्नामेंट

टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में किया जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. दो अहम बल्लेबाज टोनी डी जोर्जी और डोनोवन फरेरा चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं.

Social Media
Anuj

नई दिल्ली: T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले साउथ अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के दो अहम बल्लेबाज टोनी डी जोर्जी और डोनोवन फरेरा चोट के कारण न केवल वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली T20I सीरीज से बाहर हो गए हैं, बल्कि वे भारत और श्रीलंका में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इसकी पुष्टि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने की है.

CSA के अनुसार, टोनी डी जोर्जी पिछले महीने भारत के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. उन्होंने रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया पूरी की, लेकिन उनकी फिटनेस उम्मीद के मुताबिक नहीं सुधरी. इसी वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज और T20 वर्ल्ड कप दोनों से बाहर रखने का फैसला लिया. 

डोनोवन फरेरा के कंधे में फ्रैक्चर

दूसरे बल्लेबाज डोनोवन फरेरा को SA20 लीग के दौरान जॉबर्ग सुपर किंग्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में बाएं कंधे में फ्रैक्चर हो गया. चोट गंभीर होने के कारण उन्हें भी टीम से बाहर कर दिया गया है. इन दोनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से टीम की बल्लेबाजी कमजोर जरूर हुई है.

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

टोनी डी जोर्जी और डोनोवन फरेरा की जगह 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स को शामिल किया गया है. इसके अलावा अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर भी चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज नहीं खेल पाएंगे. हालांकि, उनका वर्ल्ड कप खेलना फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगा.

रुबिन हर्मन भी टीम में शामिल

CSA ने वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज के लिए रुबिन हर्मन को भी टीम में शामिल किया है. साउथ अफ्रीकी टीम 23 जनवरी से कैंप में जुटेगी. पहला T20 मैच 27 जनवरी को पार्ल में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को सेंट्यूरियन और तीसरा मैच 31 जनवरी को जोहान्सबर्ग में होगा.

1 फरवरी को भारत रवाना होगी टीम

SA20 के नॉकआउट चरण में खेल रहे खिलाड़ी 26 जनवरी को टीम से जुड़ेंगे. इसके बाद पूरी टीम 1 फरवरी को जोहान्सबर्ग से भारत के लिए रवाना होगी. अब देखना होगा कि चोटों से जूझ रही साउथ अफ्रीकी टीम T20 वर्ल्ड कप में किस तरह का प्रदर्शन करती है.