'भारत को सबक सिखाएंगे...,' टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले शाहीन अफरीदी का 'बड़बोलापन', टीम इंडिया पर लगाया बड़ा आरोप
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को मुकाबला खेला जाना है. इस मैच से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने टीम इंडिया को धमकी दी है.
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेटी माहौल एक बार फिर गरमाता नजर आ रहा है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने टीम इंडिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए बयान दिया है, जिसने क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स के बीच नई बहस छेड़ दी है.
लाहौर में एक मीडिया बातचीत के दौरान शाहीन अफरीदी ने कहा कि एशिया कप 2025 के दौरान भारत ने खेल भावना का पालन नहीं किया. उनके मुताबिक, मैदान पर जो हुआ, वह क्रिकेट की मर्यादा के खिलाफ था. शाहीन ने साफ शब्दों में कहा कि सरहद पार से खेल भावना को तोड़ा गया.
अफरीदी ने दिया बड़ा बयान
शाहिद अफरीदी ने कहा, "हमारा काम क्रिकेट खेलना है और हम आगे यही करते रहेंगे. हम टीम इंडिया को मैदान पर जवाब देने की कोशिश करेंगे." बता दें कि एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के मैच सिर्फ खेल तक सीमित नहीं रहे. भारतीय खिलाड़ियों द्वारा बार-बार पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने का मुद्दा काफी चर्चा में रहा.
इस पहल की शुरुआत भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हुई और बाद में पूरी टीम ने इसी रुख को अपनाया. इस व्यवहार को पाकिस्तान की ओर से अपमानजनक माना गया, जबकि भारत की ओर से इसे परिस्थितियों से जुड़ा फैसला बताया गया.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों के जश्न भी बने विवाद की वजह
दूसरी ओर कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों के जश्न ने भी आग में घी डालने का काम किया. हारिस रऊफ का ‘जेट गिराने’ वाला इशारा और साहिबजादा फरहान का बंदूक चलाने जैसा जश्न आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के दायरे में आया. इसके बाद इन खिलाड़ियों पर जुर्माना और चेतावनी भी दी गई.
ट्रॉफी विवाद ने बढ़ाई कड़वाहट
विवाद तब और बढ़ गया जब एशिया कप फाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम ने एसीसी अध्यक्ष और पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. नकवी के खुद ट्रॉफी देने की जिद के चलते पुरस्कार समारोह अधूरा रह गया और भारतीय टीम बिना ट्रॉफी उठाए ही जश्न मनाती नजर आई.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर टिकी नजर
अब सबकी नजर फरवरी 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले पर है, जहां भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत को लेकर शाहीन अफरीदी ने कहा कि वे मैदान पर जवाब देने की कोशिश करेंगे. उनके इस बयान को कई लोग ‘बड़बोलापन’ तो कई इसे आत्मविश्वास बता रहे हैं.