पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप में भारत के साथ मैच का करेगा बॉयकॉट, PM से मुलाकात के बाद क्या बोले एशिया कप ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी

पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने को लेकर अंतिम फैसला 30 जनवरी या 2 फरवरी को होगा. पीसीबी ने बांग्लादेश के समर्थन में सभी विकल्प खुले रखने की बात कही है.

Anuj

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने साफ किया है कि इस मुद्दे पर अंतिम फैसला जल्द लिया जाएगा.

यह बयान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद आया है. बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर किए जाने के बाद पाकिस्तान का रुख अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खास चर्चा का विषय बन गया है.

सरकार से चर्चा के बाद बयान

सोमवार को इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात के बाद पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बताया कि सरकार ने सभी विकल्प खुले रखने के निर्देश दिए हैं. नकवी के अनुसार, पाकिस्तान का आधिकारिक रुख शुक्रवार 30 जनवरी या अगले सोमवार 2 फरवरी तक स्पष्ट कर दिया जाएगा.

बांग्लादेश के समर्थन में पाकिस्तान

आईसीसी ने पिछले सप्ताह बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था, क्योंकि उसने भारत में खेलने से इनकार कर दिया था. इसी फैसले के बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश के साथ एकजुटता दिखाने की बात कही. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटने पर भी विचार कर रहा है.

भारत-पाक मैच पर संशय

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान पूरे टूर्नामेंट का बहिष्कार न करें, लेकिन भारत के खिलाफ 15 फरवरी को कोलंबो में होने वाले मुकाबले का बहिष्कार कर सकता है. हालांकि, पीसीबी ने इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और कहा है कि अंतिम फैसला सरकार और बोर्ड मिलकर करेंगे.

आईसीसी का फैसला और नया टीम चयन

आईसीसी ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किया है, जिसने भारत में खेलने की सहमति दी है. टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से शुरू होगा. इस बीच पाकिस्तान ने सलमान अली आगा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.

खिलाड़ियों ने किया बोर्ड का समर्थन

पीसीबी चेयरमैन ने खिलाड़ियों को बांग्लादेश प्रकरण पर बोर्ड की नीति की जानकारी दी. बोर्ड के अनुसार, टीम के खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के समर्थन में पीसीबी के सैद्धांतिक रुख का समर्थन किया है. अब सभी की नजरें पाकिस्तान के अंतिम फैसले पर टिकी हैं.

पीसीबी अध्यक्ष ने की खिलाड़ियों और मुख्य से मुलाकात 

इससे पहले मोहसिन नकवी ने लाहौर में खिलाड़ियों और मुख्य कोच माइक हेसन के साथ अहम बैठक की. इस बैठक का उद्देश्य केवल टीम को प्रेरित करना नहीं था, बल्कि उन्हें मौजूदा हालात और बोर्ड की नीति से अवगत कराना भी था. पीसीबी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पाकिस्तान की भागीदारी पूरी तरह सरकार के रुख पर निर्भर करेगी.