पाकिस्तान ने श्रीलंका दौरे के लिए अपनी टीम का किया ऐलान, शादाब खान ने मारी एंट्री

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस टीम में स्टार ऑलराउंडर शादाब खान ने एंट्री मारी है.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. 

इस टीम में सबसे बड़ी खबर ऑलराउंडर शादाब खान की वापसी है, जो चोट के बाद पूरी तरह फिट होकर लौटे हैं. यह सीरीज अगले महीने जनवरी में खेली जाएगी और यह टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों का महत्वपूर्ण हिस्सा है.

शादाब खान की धमाकेदार वापसी

27 साल के शादाब खान लंबे समय से कंधे की चोट से जूझ रहे थे. जून के बाद से उन्होंने पाकिस्तान के लिए कोई मैच नहीं खेला था लेकिन ब्रिटेन में सर्जरी और रिहैबिलिटेशन के बाद वे पूरी तरह फिट हो गए हैं. 

पीसीबी ने बताया कि शादाब इस सीरीज से टीम में वापसी कर रहे हैं. उनकी स्पिन गेंदबाजी और उपयोगी बल्लेबाजी टीम के लिए बड़ा प्लस होगी.

सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी

टीम में कई बड़े नाम गायब हैं. बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और हसन अली जैसे सीनियर खिलाड़ी इस दौरे पर नहीं जाएंगे. वजह यह है कि ये सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग (BBL) में खेल रहे हैं. पीसीबी ने उन्हें लीग खेलने की अनुमति दी है, ताकि वे वहां अनुभव हासिल करें. कुछ अन्य सीनियर खिलाड़ी भी रेस्ट पर हैं.

कप्तान और नया चेहरा

सलमान अली आगा एक बार फिर टीम की कप्तानी करेंगे. वे इस साल सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी रहे हैं. टीम में एक नया नाम भी शामिल है अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज ख्वाजा नफे. 

23 साल के नफे ने पाकिस्तान की सेकंड स्ट्रिंग टीम (शाहीन) के साथ पिछले दो सालों में शानदार प्रदर्शन किया है. घरेलू टी20 में उनका स्ट्राइक रेट काफी अच्छा रहा है, जिसकी वजह से उन्हें पहली बार सीनियर टीम में मौका मिला है.

सीरीज का शेड्यूल

तीन मैचों की यह टी20 सीरीज श्रीलंका के डंबुला में खेली जाएगी. 

  • पहला मैच- 7 जनवरी
  • दूसरा मैच- 9 जनवरी
  • तीसरा मैच- 11 जनवरी

यह सीरीज पाकिस्तान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके ठीक बाद फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में टी20 वर्ल्ड कप होना है. पाकिस्तान अपने सभी वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका में खेलेगा इसलिए यह दौरा स्थानीय परिस्थितियों को समझने का अच्छा मौका है.

टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड

सलमान आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा नफे, मोहम्मद नवाज, सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक.