'अगर मैं धोनी होता तो रिटायर हो जाता...', माही के IPL से संन्यास नहीं लेने पर पूर्व खिलाड़ी ने कसा तंज
MS Dhoni: एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स अच्छा खेल नहीं दिखा सकी है. वे बल्ले के साथ बुरी तरह से फ्लॉप चल रहे हैं. ऐसे में संजय बांगर का कहना है कि अब बहुत हो गया है और धोनी को संन्यास ले लेना चाहिए.
MS Dhoni: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, और टीम 13 में से 10 मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. इस बीच, टीम के दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी के संन्यास को लेकर चर्चा फिर से तेज हो गई है. पूर्व भारतीय कोच संजय बांगर ने धोनी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर वह उनकी जगह होते, तो अब तक संन्यास ले चुके होते.
20 मई 2025 को दिल्ली में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में धोनी ने 17 गेंदों पर सिर्फ 16 रन बनाए, जो सीएसके की हार का एक बड़ा कारण रहा. टीम 200 से ज्यादा रन बनाने की स्थिति में थी, लेकिन धोनी की धीमी पारी के चलते स्कोर 187/8 पर सिमट गया. इस सीजन में धोनी का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है, जहां उन्होंने 13 मैचों में 135.17 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 196 रन बनाए हैं.
संजय बांगर का बयान
पूर्व भारतीय कोच संजय बांगर ने धोनी के प्रदर्शन और उनके रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए कहा, "अगर मैं एमएस धोनी की जगह होता, तो मैं कहता कि अब बहुत हो गया. मैंने काफी क्रिकेट खेल लिया है और अब फ्रेंचाइजी के हित में मुझे रिटायर हो जाना चाहिए." बांगर का मानना है कि धोनी को अब रिटायर होकर सीएसके को नई शुरुआत करने का मौका देना चाहिए.
धोनी की सेहत और प्रदर्शन
संजय बांगर ने धोनी की सेहत पर भी सवाल उठाए. 43 साल के धोनी 2023 से घुटने की समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिसके चलते उनकी विकेटकीपिंग और रनिंग में दिक्कतें आ रही हैं. बांगर ने कहा कि धोनी को लगता है कि उनकी मौजूदगी में सीएसके का ट्रांजिशन बेहतर होगा, लेकिन रिटायरमेंट का सही समय कभी नहीं आता. उन्होंने सुझाव दिया कि धोनी को अब टीम को आगे बढ़ने देना चाहिए, भले ही इसमें एक साल ज्यादा लगे.