फैंस लगा रहे थे 'मुंबई च राजा' रोहित शर्मा के नारे, हिटमैन ने फिर किया कुछ ऐसा कि जीत लिया सभी का दिल

Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की सादगी हमें कई बार देखने को मिली है. इसी कड़ी में अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने फैंस के साथ कुछ ऐसा है, जिसकी वजह से हिटमैन ने सभी का दिल जीत लिया है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपने सादगी भरे अंदाज से सभी का दिल जीत लिया. हाल ही में मुंबई में गणपति पूजा के दौरान रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने फैंस से कुछ खास अपील करते नजर आए. मुंबई में गणपति उत्सव की धूम के बीच रोहित शर्मा गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे. 

इस दौरान वहां मौजूद फैंस ने उत्साह में 'मुंबई च राजा रोहित शर्मा' के नारे लगाने शुरू कर दिए. रोहित की लोकप्रियता और उनके क्रिकेट करियर की उपलब्धियों को देखते हुए फैंस का यह जोश स्वाभाविक था. लेकिन रोहित ने जो किया, उसने सभी का दिल छू लिया. उन्होंने हाथ जोड़कर फैंस से विनम्रता के साथ अपील की कि वे इस तरह के नारे न लगाएं. 

क्रिकेट के मैदान में रोहित शर्मा का जलवा

रोहित शर्मा ने हाल ही में वनडे क्रिकेट में अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब दिलाया. दुबई में 9 मार्च 2025 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल में रोहित ने 76 रनों की शानदार पारी खेली और भारत को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई. इस पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड भी मिला. 

रोहित ने अपने 18 साल के करियर में 499 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 19,700 रन बना चुके हैं. अगर वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में एक भी मैच खेलते हैं, तो वे सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ के बाद 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नजरें

रोहित अब भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी में हैं. अगले महीने यानी अक्टूबर 2025 में भारत ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा. वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम से होगी, जबकि बाकी दो वनडे मैच एडिलेड (23 अक्टूबर) और सिडनी (25 अक्टूबर) में खेले जाएंगे. वे 54 रन बनाते ही सौरव गांगुली (11,221 रन) को पछाड़कर भारत के लिए वनडे में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. साथ ही वे 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने की कगार पर भी हैं.