गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच नहीं है सबकुछ ठीक! 'हिटमैन' ने खुद खोले सारे राज
Rohit Sharma-Gautam Gambhir: रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद से गौतम गंभीर और उनके बीच अनबन की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में अब हिटमैन ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसने इस चर्चा को और भी गर्म कर दिया है.
Rohit Sharma-Gautam Gambhir: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद से भारत के लिए कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. हालांकि, उनकी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वापसी कंफर्म हो चुकी है, जहां पर वे एक बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. रोहित पिछल कुछ समय से चर्चा का विषय रहे हैं क्योंकि हाल ही में उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटाया गया है.
रोहित ने भारत को अपनी कप्तानी में पिछले दो आईसीसी इवेंट में जीत दिलाई लेकिन इसके बाद भी उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया. ऐसे में अब खुद हिटमैन ने एक ऐसा बयान दिया है, जो उनके और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच खराब संबंधों की तरफ इशारा कर रहा है. बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स और यहां तक कि कुछ पूर्व खिलाड़ियों, जिसमें मनोज तिवारी भी शामिल हैं, ने गंभीर पर ही रोहित को हटाने का आरोप लगाया. ऐसे में अब शर्मा का एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ है.
रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के अनबन की खबर
गौरतलब हो कि रोहित को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट सामने आई थी. इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर चाहते थे कि रोहित को कप्तानी से हटाया जाए. रोहित जैसे बड़े खिलाड़ी का कप्तान के तौर पर होना टीम पर अधिक प्रभाव होता और इससे ड्रेसिंग रूम का माहौल खराब हो सकता था. ऐसे में उन्हें कप्तानी से हटाया गया और अब रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने को लेकर प्रतिक्रिया दी है, जो गंभीर के साथ खराब संबंध की तरफ इशारा करती है.
रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर दिया बयान
मंगलवार को सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स में बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा, "मुझे भारतीय टीम बहुत पसंद है क्योंकि हम कई सालों से साथ में रहे हैं और खेल रहे हैं. हमें 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में हार मिली लेकिन उसके बाद हमने एक योजना पर काम किया. हमने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीता और सभी लोग राहुल द्रविड़ की योजना पर अड़े रहे."
रोहित ने आगे कहा, "हमने टी20 वर्ल्ड कप जिस मानसिकता के साथ जीता, हम उसी मानसिकता के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलने के लिए उतरे. राहुल भाई ने वहां भी काफी मदद और हम ट्रॉफी जीत सके."
चैंपियंस ट्रॉफी में गंभीर थे कोच
गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ का कोच के तौर पर कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ही समाप्त हो गया था और उनके बाद गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने थे. ऐसे में भारत ने गंभीर की कोचिंग में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की लेकिन रोहित ने यहां पर गंभीर के नाम का जिक्र भी नहीं किया और उन्होंने पूरा क्रेडिट द्रविड़ को दे दिया.
और पढ़ें
- मोहसिन नकवी ने अब कहां छिपा रखी है एशिया कप की ट्रॉफी, जानें टीम इंडिया को इसे कब लौटाएगा पाकिस्तान?
- एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, कप्तान पैट कमिंस पूरी सीरीज से होंगे बाहर! यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी
- 'उन्होंने ट्रॉफी जीतने का फॉर्मूला दिया', इधर रोहित से गंभीर-अगरकर ने छीनी कप्तानी उधर संजू सैमसन ने 'हिटमैन' को दिया ICC टूर्नामेंट जीतने का क्रेडिट