'ये दोनों मिलकर 25 रन बना पाएंगे', नेट्स में भी जूझते नजर आए विराट कोहली और रोहित शर्मा, Video देख फैंस ने लगाई क्लास
Rohit Sharma Virat Kohli: विराट कोहली और रोहित शर्मा का नेट्स पर कड़ी मेहनत करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को पसंद नहीं आया. एक फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा, "भाई रोहित पक्का रिटायर होने वाला है."
Rohit Sharma Virat Kohli: भारत के क्रिकेट में दो सबसे बड़े सितारे, विराट कोहली और रोहित शर्मा, इन दिनों लंबे प्रारूप में संघर्ष कर रहे हैं. एडिलेड टेस्ट में इन दोनों ने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया, जिससे उनके फैंस में चिंता का माहौल है. कोहली और रोहित दोनों की फॉर्म को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा हो रही है. तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया नेट्स में पसीना बहा रही है. इसी बीच रोहित शर्मा और विराट कोहली की प्रैक्टिस का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दोनों ही बल्लेबाजी डिफेंसिव मोड में नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है बल्लेबाजी करते वक्त दोनों फंस रहे हैं.
एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में क्रमशः 3 और 6 रन बनाए, जबकि विराट कोहली पहले पारी में सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए और दूसरी पारी में 11 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे. दोनों का वीडियो देखकर फैंस ने जमकर ट्रोल किया. एक फैंन ने कमेंट करते हुए यहां तक लिख दिया कि दोनों के बल्ले से मिलाकर 25 रन ही निकलेंगे.
नेट्स में जूझते नजर आए दिग्गज
मंगलवार को विराट कोहली और रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी तैयारी के तहत एक नेट्स सत्र में भाग लिया. हालांकि, इस सत्र की जो वीडियो सोशल मीडिया पर आई, उसने फैंस को निराश किया. वीडियो में साफ देखा गया कि दोनों बल्लेबाजों को गेंदबाजों का सामना करते हुए कोई खास सफलता नहीं मिल रही थी. खासकर रोहित शर्मा, जिनका बल्ला बहुत कम बार गेंद से संपर्क करता हुआ नजर आया, वो बल्लेबाजी के दौरान काफी संघर्ष करते दिखे. विराट कोहली भी क्रीज पर अपनी सामान्य फ्लो में नहीं थे और गेंद को मध्य से खेल पाने में असमर्थ नजर आए.
सोशल मीडिया पर फैंस ने किया ट्रोल
पर्थ में कोहली का शतक लेकिन एडिलेड में हुए फेल
कोहली ने पर्थ में शतक जड़कर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे, लेकिन पिंक-बॉल टेस्ट में उनका प्रदर्शन भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. इसके अलावा, भारत के घरेलू सत्र में भी दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. रोहित ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए 5 टेस्ट मैचों में से केवल एक अर्धशतक ही लगाया, वहीं कोहली ने भी कोई बड़ी पारी नहीं खेली. इन दोनों की असफलताओं को देखते हुए फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने सवाल उठाए हैं कि क्या इन दोनों के बल्ले से भारत को बड़ी पारी का इंतजार है?
और पढ़ें
- ICC Champions Trophy: 'BCCI से पहले पाकिस्तान को कर देना चाहिए चैम्पियन्स ट्रॉफी को...' ये क्या कह गए राशिद लतीफ
- Viswanathan Anand Birthday: कोई यूं ही नहीं बन जाता है 'चैस ग्रैंडमास्टर', विश्वनाथन ने कुछ ऐसे तय किया ये सफर
- IND-W vs AUS-W: मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम और क्या है पिच रिपोर्ट? एक क्लिक में जानें