जायसवाल, पराग या जडेजा! राजस्थान रॉयल्स का कौन होगा कप्तान? सामने आई बड़ी अपडेट
संजू सैमसन के राजस्थान छोड़ने के बाद से ही कप्तान को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में नई जानकारी सामने आई है कि रियान पराग या फिर रवींद्र जडेजा में से किसी एक को कप्तानी सौंपी जा सकती है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. लंबे समय से टीम की कप्तानी संभाल रहे संजू सैमसन अब चेन्नई सुपर किंग्स में चले गए हैं. बदले में राजस्थान को रवींद्र जडेजा और सैम करन जैसे दिग्गज खिलाड़ी मिले हैं.
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कौन संभालेगा? इस रेस में तीन नाम शामिल हैं लेकिन देखना होगा कि अंतिम मुहर किस खिलाड़ी के नाम पर लगती है.
संजू सैमसन का जाना और नई शुरुआत
संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए कई सालों तक शानदार प्रदर्शन किया. वे टीम के मुख्य खिलाड़ी और कप्तान थे. लेकिन ट्रेड के जरिए वे अब सीएसके का हिस्सा बन गए हैं.
इस बदलाव से राजस्थान की टीम में नया जोश आएगा. जडेजा की वापसी खास है क्योंकि उन्होंने अपना आईपीएल करियर इसी टीम से शुरू किया था. वे अनुभवी ऑलराउंडर हैं और टीम को मजबूती देंगे.
कप्तानी की रेस में मुख्य दावेदार
राजस्थान रॉयल्स के पास कई अच्छे विकल्प हैं. विशेषज्ञों की राय में मुख्य नाम ये हैं, रवींद्र जडेजा और रियान पराग. जडेजा सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. उन्होंने पहले सीएसके की कप्तानी भी की है. उनका अनुभव टीम के लिए फायदेमंद होगा. कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वे कप्तानी की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं.
रियान पराग युवा और जोशीले
रियान पराग ने पिछले सीजन में संजू के नहीं होने पर टीम की कप्तानी की थी. वे घरेलू क्रिकेट में भी असम टीम की कप्तानी करते हैं. पराग टीम के भविष्य हैं और उनकी आक्रामक शैली फैंस को पसंद आती है.
इसके अलावा यशस्वी जायसवाल शानदार बल्लेबाज हैं और भारतीय टीम में भी जगह बना चुके हैं. कई लोग उन्हें भविष्य का कप्तान मानते हैं लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि अभी उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.
पूर्व दिग्गजों ने भी दी अपनी राय
पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा का मानना है कि कप्तानी की लड़ाई मुख्य रूप से रियान पराग और रवींद्र जडेजा के बीच होगी. उन्होंने कहा कि टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी अब काफी मजबूत हो गई है, बस कप्तान का फैसला बाकी है.
दूसरी तरफ पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने कहा कि कप्तानी टीम के प्रदर्शन के लिए सबसे महत्वपूर्ण होगी. वे ध्रुव जुरेल को संजू सैमसन की जगह सबसे करीब मानते हैं.