IND Vs SA

IPL 2026 में रियान पराग होंगे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान! ऑलराउंडर ने खुद को रेस में क्यों बताया आगे?

आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को रिलीज कर दिया था. ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि राजस्थान की कप्तानी अगले सीजन कौन करने वाला है.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: आईपीएल 2026 का मेगा ऑक्शन आने वाला है और सबसे बड़ा सवाल राजस्थान रॉयल्स के फैंस के मन में यही है कि संजू सैमसन के जाने के बाद टीम का नया कप्तान कौन बनेगा? इस सवाल पर खुद रियान पराग ने पहली बार खुलकर अपनी राय रखी है.

रिटेंशन डेडलाइन से ठीक पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपने लंबे समय के कप्तान संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स को ट्रेड कर दिया. इसके साथ ही फ्रेंचाइजी के सामने सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो गया नया कप्तान कौन?

रियान पराग ने कप्तान को लेकर दिया बयान

रियान पराग ने कप्तान को लेकर अपनी राय रखी है. उनका मानना है कि इसका फैसला फ्रैंचाइजी को लेना होगा. हाल ही में एक इंटरव्यू में रियान पराग से जब कप्तानी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बहुत संतुलित जवाब दिया. 

उन्होंने कहा, "मालिक मनोज बदाले सर ने साफ कहा है कि कप्तानी का फैसला ऑक्शन के बाद लिया जाएगा. अगर मैं अभी इस बारे में सोचने लगा तो अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा. अगर मैनेजमेंट को लगता है कि मैं कप्तानी के लिए सही हूं तो मैं हाथ खड़ा करने को तैयार हूं. और अगर वो सोचते हैं कि एक खिलाड़ी के तौर पर मैं ज्यादा योगदान दे सकता हूं तो उसके लिए भी तैयार हूं."

पिछले सीजन में मिला था कप्तानी का अनुभव

रियान पराग कोई नए कप्तान नहीं हैं. IPL 2025 में जब संजू सैमसन चोट के कारण नहीं खेल पाए थे, तब रियान ने 8 मैचों में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी वो भी तब जब टीम में यशस्वी जायसवाल जैसे सीनियर खिलाड़ी मौजूद थे.

उन्होंने बताया, "पिछले सीजन में मैंने 7-8 मैचों में कप्तानी की. ड्रेसिंग रूम में जब हम फैसलों का विश्लेषण करते थे तो मैंने 80-85 फीसदी फैसले सही लिए. 

रियान पराग ने दूसरे पहलुओं पर डाला नजर

कप्तानी सिर्फ मैदान की बात नहीं होती रियान ने कप्तानी के दूसरे पहलुओं पर भी रोशनी डाली. उन्होंने कहा, "लोगों को लगता है कप्तानी बहुत आसान है. हां नाम और शोहरत मिलती है लेकिन क्रिकेट सिर्फ 20 फीसदी रह जाता है. 

मीटिंग्स अटेंड करनी पड़ती हैं स्पॉन्सर शूट करने पड़ते हैं, मीडिया से बात करनी पड़ती है. ये सब चीजें मुझे एक इंसान के तौर पर और विकसित करनी हैं.