सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत को बताया संजू से बेहतर खिलाड़ी, बोले- 'इसी वजह से सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर...'

Sunil Gavaskar reaction on Sanju Samson: संजू जिस तरह की फॉर्म में चल रहे थे, इसको ध्यान में रखते हुए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए एक मजबूत दावेदार माना जा रहा था. हालांकि, उनका चयन नहीं हुआ और विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल और ऋषभ पेंत का हुआ है. ऐसे में अब गावस्कर ने संजू को नहीं चुने जाने का कारण बताया है. उनका मानना है कि पंत संजू से बेहतर विकेटकीपर हैं.

Imran Khan claims
X

Sunil Gavaskar reaction on Sanju Samson: भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि ऋषभ पंत को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में इस वजह से चुना गया है क्योंकि वे संजू सैमसन से बेहतर विकेटकीपर हैं. बता दें कि पिछले कुछ समय से संजू ने लगातार भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम इंडिया के लिए लगातार दो टी-20 मैचों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे.

संजू जिस तरह की फॉर्म में चल रहे थे, इसको ध्यान में रखते हुए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए एक मजबूत दावेदार माना जा रहा था. हालांकि, उनका चयन नहीं हुआ और विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल और ऋषभ पेंत का हुआ है. ऐसे में अब गावस्कर ने संजू को नहीं चुने जाने का कारण बताया है. उनका मानना है कि पंत संजू से बेहतर विकेटकीपर हैं.

सुनील गावस्कर ने पंत को बताया संजू से बेहतर

चैंपिंयस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की. इस टीम में संजू का नाम नहीं होने की वजह से फैंस के बीच गुस्सा भी है. ऐसे में अब इंडिया टुडे से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने संजू को नहीं चुने जाने पर इसका कारण बताया है.

गावस्कर ने बताया कि " यह बहुत मुश्किल है क्योंकि वह लगातार सतक बना रहे हैं. उसे बाहर रखने का कोई बहाना नहीं है लेकिन उसे ऋषभ पंत के खिलाफ उतारा गया, जिसे हम सभी जानते हैं कि वह गेम चेंजर हो सकता है. साथ ही पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और वह शायद बेहतर विकेटकीपर हैं, हालांकि वह सैमसन से बेहतर बल्लेबाज नहीं हो सकते."

सैमसन को निराश नहीं होना चाहिए: गावस्कर

गावस्कर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि "पंत सैमसन से ज़्यादा खेल को बदल सकते हैं और यही वजह है कि सैमसन टीम में नहीं चुने गए.  सैमसन को निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि उन्होंने जो हासिल किया है, उसके लिए सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की उनसे सहानुभूति होगी."

India Daily