'आप उन्हें इस तरह नजरअंदाज नहीं कर सकते...', रोहित शर्मा और विराट कोहली के समर्थन में उतरे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान

Rohit Sharma-Virat Kohli: टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि वे दोनों वर्ल्ड कप 2027 में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. ऐसे में इसको लेकर वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने टीम को सलाह दी है.

X
Praveen Kumar Mishra

Rohit Sharma-Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर और विश्व कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों से अपील की है कि वे विराट कोहली और रोहित शर्मा की हालिया फॉर्म को ज्यादा तवज्जो न दें. पोंटिंग ने भरोसा जताया कि ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी जल्द ही अपनी फॉर्म हासिल कर लेंगे और 2027 वनडे विश्व कप के लिए मजबूत दावेदार बने रहेंगे.

पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में रोहित और कोहली की वापसी निराशाजनक रही. रोहित 14 गेंदों पर सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. ऑप्टस स्टेडियम की तेज और उछाल भरी पिच पर दोनों बल्लेबाजों को रिदम हासिल करने में मुश्किल हुई. रोहित ने एक चौका जरूर लगाया लेकिन जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की नई गेंद के सामने वे असहज दिखे. दूसरी ओर कोहली ऑफ स्टंप के बाहर की अपनी पुरानी कमजोरी से जूझते दिखे. 

रिकी पोंटिंग ने जताया रोहित शर्मा और विराट कोहली पर भरोसा

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से बात करते हुए पोंटिंग ने कहा, "खेल में रिदम और टेम्पो पकड़ना सबसे जरूरी होता है. लंबे ब्रेक के बाद 50 ओवर के खेल की लय में वापस आना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता. मुझे उम्मीद है कि ये दोनों जल्द ही अपनी पुरानी लय में लौट आएंगे."

पोंटिंग ने आगे कहा, "मैं हमेशा कहता हूं कि चैंपियन खिलाड़ियों को कभी कम नहीं आंकना चाहिए. रोहित और कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से हैं. मेरे लिए तो विराट अब तक के सबसे शानदार वनडे खिलाड़ी हैं. उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. वे अपनी टीम के लिए मैच जिताने का तरीका ढूंढ ही लेंगे और 2027 विश्व कप में भी उनकी अहम भूमिका होगी."

फील्डिंग में दिखी चुस्ती बल्लेबाजी में कमी

मैच से पहले कड़ी मेहनत करने वाले रोहित और कोहली फील्डिंग के दौरान चुस्त और फिट नजर आए. हालांकि, बल्लेबाजी में उनकी लय की कमी साफ दिखी. भारतीय बल्लेबाजी इकाई भी पर्थ की चुनौतीपूर्ण पिच पर जूझती नजर आई. केएल राहुल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका. भारत और ऑस्ट्रेलिया अब गुरुवार, 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में आमने-सामने होंगे.