रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद अब IPL से भी लिया संन्यास, बताया क्यों लिया ऐसा फैसला

Ravichandran Ashwin Retirement from IPL: भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कुछ महीने पहले इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया था. हालांकि, वे आईपीएल 2025 में खेलते हुए दिखाई दिए थे लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. ऐसे में दिग्गज खिलाड़ी ने अब आईपीएल को भी अलविदा कह दिया है और वे लीग में खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं. 

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Ravichandran Ashwin Retirement from IPL: भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कुछ महीने पहले इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया था. हालांकि, वे आईपीएल 2025 में खेलते हुए दिखाई दिए थे लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. ऐसे में दिग्गज खिलाड़ी ने अब आईपीएल को भी अलविदा कह दिया है और वे लीग में खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं. 

बता दें कि अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था. इसके बाद आईपीएल 2025 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था. चेन्नई ने उन्हें 9.75 करोड़ रूपए की मोटी रकम देकर अपने खेमे में जोड़ा था लेकिन वे उम्मदी के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके.

रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास का किया ऐलान

अश्विन ने आईपीएल से अपने संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी. उन्होंने लिखा, "खास दिन और एक खास शुरुआत भी. ऐसा कहते हैं कि हर अंत की एक शुरुआत होती है. आज से एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरी जर्नी खत्म होती है. हालांकि, खेल के अलग-अलग लीगों में एक विश्लेषण के रूप में मेरा समय आज से शुरु हो रहा है. मैं सभी फ्रेंचाइजी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे इतनी शानदार यादें दी हैं. सबसे जरूरी बात यह है कि आईपीएल और बीसीसीआई ने मुझे, जो कुछ दिया है, उसके लिए बहुत शुक्रिया."

अश्विन का आईपीएल करियर

अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में कई सालों तक खेला. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के लिए भी खेले. अश्विन ने आईपीएल में पंजाब की कप्तानी भी की है. उन्होंने आईपीएल में अपने करियर में 220 मुकाबले खेले, जिसमें 7.2 की बेहतरीन इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 187 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा बल्लेबाजी में भी 833 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा.