मलेशिया ओपन में पीवी सिंधु का सपना हुआ चकनाचूर! चीन की वांग झीयी से सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिधु ने मलेशिया ओपन में शानदार खेला दिखाया था. हालांकि, सेमीफाइनल मुकाबले में वे लय बरकरार नहीं रख सकीं और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
नई दिल्ली: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में शानदार सफर सेमीफाइनल में आकर थम गया. महिला एकल के इस मुकाबले में उन्हें चीन की वर्ल्ड नंबर दो खिलाड़ी वांग झीयी के खिलाफ सीधे गेमों में हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारत का अभियान भी समाप्त हो गया.
सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधु लय बनाए रखने में असफल रहीं और कई अहम मौकों पर उनसे गलतियां हो गईं. उन्होंने पहला गेम 16-21 और दूसरा गेम 15-21 से गंवाया. मैच के दौरान अनफोर्स्ड एरर्स उनकी हार की बड़ी वजह बने. दबाव के क्षणों में सिंधु अपने खेल को संभाल नहीं सकीं, जिसका फायदा उनकी प्रतिद्वंद्वी ने उठाया.
दूसरे गेम में बढ़त गंवाना पड़ा भारी
खास बात यह रही कि दूसरे गेम में सिंधु ने इंटरवल तक 11-6 की मजबूत बढ़त बना ली थी. हालांकि, ब्रेक के बाद वह इस बढ़त को कायम नहीं रख सकीं. वांग झीयी ने आक्रामक खेल दिखाते हुए लगातार अंक बटोरे और स्कोर बराबर कर लिया. इसके बाद सिंधु की गलतियों ने मुकाबले का रुख बदल दिया.
चोट से वापसी के बाद पहला टूर्नामेंट
यह टूर्नामेंट पीवी सिंधु के लिए इसलिए भी खास था क्योंकि वह लंबे समय बाद कोर्ट पर लौटी थीं. पिछले साल अक्टूबर में पैर में चोट लगने के बाद यह उनका पहला टूर्नामेंट था. शुरुआती मैचों में उन्होंने आत्मविश्वास के साथ खेल दिखाया लेकिन सेमीफाइनल में वह अपनी लय को पूरी तरह बरकरार नहीं रख सकीं.
एक साल से टाइटल का इंतजार जारी
इस हार के साथ ही पीवी सिंधु का टाइटल जीतने का इंतजार एक साल से ज्यादा हो गया है. हालांकि, उनका प्रदर्शन यह संकेत जरूर देता है कि वह धीरे-धीरे अपनी पुरानी फॉर्म की ओर लौट रही हैं. आने वाले टूर्नामेंटों में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.
आगे की राह
मलेशिया ओपन में सेमीफाइनल तक पहुंचना सिंधु के लिए सकारात्मक संकेत है. चोट से उबरने के बाद उनका कोर्ट पर लौटना और शीर्ष खिलाड़ियों को चुनौती देना भारतीय बैडमिंटन के लिए अच्छी खबर है. अब फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही पीवी सिंधु फिर से खिताब जीतती नजर आएंगी.
और पढ़ें
- आयरलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का किया ऐलान, पॉल स्टर्लिंग बने कप्तान
- न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली ने की अर्शदीप सिंह की नकल, वीडियो में देखें 'किंग' का मजाकिया अंदाज
- WPL का पहला मुकाबला रहा ब्लॉकबस्टर, लास्ट बॉल पर बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को हराया, नदीन डी क्लार्क ने खेली धमाकेदार ऑलराउंडर पारी