Paris Paralympics 2024: 12 खेल 84 एथलीट्स, भारत ने रखा इतने मेडल जीतने का टारगेट, आज है ओपनिंग सेरेमनी
Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 में भारत ने 84 खिलाड़ियों का दल भेजा है. इस बार 25 प्लस मेडल जीतने का टारगेट है. 2021 में हुए टोक्यो पैरालंपिक में भारत के 54 खिलाड़ियों ने नौ खेलों में हिस्सा लिया था और 19 मेडल जीते थे. प्वाइंट टेबल में देश 24वें नंबर पर रहा था.
Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक के बाद अब पेरिस पैरालंपिक 2024 की बारी है. इस खेलों का मंच तैयार हो चुका है. भारत ने इस बार 84 एथलीट्स का दल भेजा है. जो इन गेम्स के इतिहास में देश का सबसे बड़ा दल भी है. इन खेलों में पूरी दुनिया भर के 4 हजार से ज्यादा एथलीट 22 अलग-अलग प्रतियोगिताओं में जलवा दिखाते नजर आएंगे.
28 अगस्त से 9 सितंबर तक चलने वाले इन गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी 28 अगस्त यानी आज ही है. सुमित अंतिल और भाग्यश्री जाधव भारत के ध्वजवाहक के रूप में इस समारोह में शामिल होंगे.
इन खेलों में पहली बार उतरेंगे भारतीय एथलीट
भारत पेरिस 2024 में 22 खेलों में से 12 में प्रतिस्पर्धा करेगा. पैरा साइकिलिंग, पैरा जूडो और पैरा रोइंग में भारत के एथलीट पहली बार जलवा दिखाएंगे.
पैरालंपिक खेलों के इतिहास में भारत के पास 31 मेडल
पैरालंपिक खेलों के इतिहास में भारत के पास कुल 31 मेडल हैं. पिछले 11 संस्करणों में देश का सबसे सफल अभियान 2020 रहा था, जिसमें भारत ने एक साथ 19 मेडल जीते थे. इनमें पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक शामिल रहे थे.
कहां देख पाएंगे पेरिस पैरालंपिक?
पेरिस पैरालंपिक 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं. इसके अलावा पैरालंपिक गेम्स को स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर लाइव दिखाया जाएगा.