भारत में होने वाले महिला वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ने हिस्सा लेने से किया इनकार, जानें क्या है पूरा मामला
Women World Cup 2025: भारत की मेजबानी में महिला वर्ल्ड कप 2025 खेला जाना है और इसकी शुरुआत 30 सितंबर से होने वाली है. हालांकि, इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले पाकिस्तान ने बड़ा झटका दिया है और उन्होंने भारत में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है.
Women World Cup 2025: 2025 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले आईसीसी महिला वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ा विवाद सामने आया है. पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. यह समारोह 30 सितंबर को गुवाहाटी में होगा, जिसमें भारत और श्रीलंका के बीच पहला मैच खेला जाएगा.
पाकिस्तान की टीम और उनकी कप्तान फातिमा सना उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होंगी. यह समारोह गुवाहाटी में आयोजित होगा, जिसमें मशहूर भारतीय गायिका श्रेया घोषाल अपनी आवाज से दर्शकों का मन मोहेंगी. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि उनकी टीम भारत की यात्रा नहीं करेगी.
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का असर
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव लंबे समय से क्रिकेट पर असर डाल रहा है. भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था, जिसके चलते भारत के सभी मैच दुबई में खेले गए.
अब महिला वर्ल्ड कप में भी यही स्थिति देखने को मिल रही है. पाकिस्तान की टीम अपने सभी मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेलेगी. अगर वे सेमीफाइनल (29 अक्टूबर) या फाइनल (2 नवंबर) तक पहुंचती हैं, तो ये मुकाबले भी कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में ही होंगे.
पाकिस्तान का वर्ल्ड कप अभियान
पाकिस्तान की महिला टीम ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में शानदार प्रदर्शन किया था. पाकिस्तान में आयोजित इस क्वालिफायर में उन्होंने सभी पांच मैच जीते और वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की की. टूर्नामेंट में उनका पहला मुकाबला 2 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होगा. इसके बाद 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला होगा, जो क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बड़ा आकर्षण होगा.
पाकिस्तान की टीम
फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उप-कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, एमान फातिमा , नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार , सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), और सैयदा अरूब शाह.