Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले से शोक में डूबा क्रिकेट जगत, विराट-गंभीर से लेकर युवराज तक सभी ने पोस्ट कर जताया अपना गुस्सा

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले से भारत में आक्रोश फैला हुआ है. ऐसे में क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों ने इस हमले की निंदा की है. इसमें विराट कोहली, शिखर धवन और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज शामिल हैं.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Pahalgam Terror Attack: भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने कायराना हमला किया. इस हमले में 27 पर्यटकों की मौत हो चुकी है और तमाम लोग घायल हैं. इस हमले के बाद से ही पूरे देश में गुस्सा देखने को मिल रहा है और इसमें क्रिकेट जगत भी शामिल हो गया है. बता दें कि आतंकियों ने टूरिस्टों को निशाना बनाया और उन्हें कायराना तरीके से मौत के घाट उतार दिया.

इसके बाद से ही पूरे भारत देश में तनाव का महौल है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है. इस पूरे मामले पर भारत के दिग्गज क्रिकेटर ने भी शोक व्यक्त किया है और उन्होंने अपने गुस्से का इजहार किया है. इस कड़ी में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर और युवराज सिंह का नाम भी शामिल है.

सचिन तेंदुलकर ने जताया शोक

तेंदुलकर ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा करते हुए लिखा कि "कश्मीर में इस तरह के हमले से बहुत आहत हूं. मेरी सभी संवेदनाएं मरने वालों के परिजनों के साथ हैं. इस तरह के हमले के बाद भारत और पूरी दुनिया को एक साथ आना चाहिए. मैं मरने वालों के लिए न्याय की प्रार्थना करता हूं."