NZ vs AUS 1st Test, Kane Williamson से 12 साल में पहली बार हुए ये बड़ी गलती, साथी खिलाड़ी ने दिया 'धोखा'
NZ vs AUS 1st Test, Kane Williamson: न्यूजीलैंड टीम के स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन 12 साल बाद टेस्ट में रन आउट हुए हैं. उन्हें साथी खिलाड़ी की गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा.
NZ vs AUS 1st Test, Kane Williamson: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच वेलिंगटन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले की पहली पारी में न्यूजीलैंड टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन खाता भी नहीं खोल पाए. उन्होंने सिर्फ 2 गेंद खेलीं और रन आउट होकर वापस लौट गए. 12 साल बाद ऐसा हुआ है जब यह दिग्गज टेस्ट में रन आउट हुआ है. इस बार उन्हें अपने साथी खिलाड़ी की विल यंग की गलती से विकेट गंवाना पड़ा. दिलचस्प बात ये है कि 14 साल के करियर में विलियमसन सिर्फ तीसरी बार टेस्ट में रन आउट हुए हैं.
केन विलियमसन का क्रिकेट करियर
केन विलियमसन ने 2010 में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. वो अब तक कीवी टीम के लिए 99 टेस्ट खेल चुके हैं. यह उनके करियर का 100वां मुकाबला है. इस दिग्गज ने 99 टेस्ट की 173 पारियों में 32 शतक, 6 दोहरे शतक और 33 फिफ्टी के दम पर 8666 रन बनाए हैं. उनका हाई स्कोर 251 रन है. यह खिलाड़ी अपनी क्लास के लिए पहचान रखता है.
मैच का हाल
केन विलियमसन के रन आउट होने से टीम 383 रनों के जवाब में 179 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए. उनके बैट से 70 गेंदों पर 71 रन निकले. जिसमें 13 चौके शामिल रहे. ऑस्ट्रेलिया के पास फिलहाल 211 रनों की लीड है. कंगारू टीम दूसरी पारी में 7 रनों पर अपने 2 विकेट खो चुकी है.